कोरोना संक्रमण को रोकने में आमजन करें सहयोग, मॉस्क लगाएं, खुद बचें व दूसरों को भी बचाएं : उपायुक्त प्रदीप कुमार

  • सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लोगों को कोरोना से बचाव नियमों बारे कर रहा जागरूक
  • नाइट कफ्र्यू नियमों व कोरोना से बचाव उपायों की पालना का दिया जा रहा संदेश
  • कोरोना संक्रमण को रोकने में आमजन करें सहयोग, मॉस्क लगाएं, खुद बचें व दूसरों को भी बचाएं : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सतीश बंसल सिरसा, 13 अप्रैल:

उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा-निर्देश पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग आमजन को कोरोना गाइडलाइन व संक्रमण बचाव नियमों बारे जागरूक कर रहा है। कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा नाइट-कफ्र्यू लगाया गया है। विभाग द्वारा आमजन को नाइट कफ्र्यू नियमों की पालना के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।
विभाग के प्रचार वाहन के माध्यम से शहर में लोगों को नाइट-कफ्र्यू के दौरान घर से बाहर न निकलने, मॉस्क लगाने व सोशल डिस्टेसिंग की पालना बारे संदेश दिया जा रहा है। इसके साथ ही बढते कोरोना मामलों को लेकर लोगों को सचेत व सजग रहने के साथ-साथ कोविड-19 से बचाव उपायों की दृढता से अनुपालना के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विभाग की भजन पार्टियां भी ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को गीतों व भजनों के माध्यम से प्रदेश सरकार की योजनाओं के साथ-साथ कोरोना महामारी से बचाव बारे जागरूक कर रही हैं।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से दोबारा से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसके लिए हर व्यक्ति को सजग व जागरूक होना होगा। थोड़ी सी लापरवाही भी स्वयं व दूसरों के लिए खतरा बन सकती है। सरकार द्वारा बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कफ्र्यू लगाया गया है, जिसमें रात्रि 9 से सुबह 5 बजे तक आवश्यक गतिविधियों से जुड़े लोगों को छोड़कर घर से बाहर व सार्वजनिक स्थानों पर सभी तरह के आवगमन पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि नाइट कफ्र्यू कोरोना से लोगों के बचाव के दृष्टिगत लगाया है, इसलिए आमजन नाइट कफ्र्यू नियमों की पालना करके कोरोन संक्रमण फैलाव को रोकने में प्रशासन का सहयोग करें।  
उन्होंने कहा कि मॉस्क लगाकर न केवल कोरोना बीमारी से बचा जा सकता है, बल्कि इससे संक्रमण के फैलाव पर भी रोक संभव है। इसलिए आमजन जिम्मेवारी के साथ कोरोना महामारी से लड़ाई में सहयोगी बनें और मॉस्क को अनिवार्य रूप से अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। स्वयं मॉस्क लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है, इस टीकाकरण अभियान में जिलावासी अपनी भागीदारी निभाएं।
                    उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जरा भी लापरवाही न बरतें, संक्रमण से बचाव नियमों का दृढता से पालन करें। मॉस्क इस बीमारी से बचाव का अचूक उपाय है। मॉस्क लगाकर काफी हद तक संक्रमण से बचाव संभव है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेसिंग व व्यक्तिगत स्वच्छता (बार-बार हाथों को धोना) रखें। संक्रमण बचाव उपायों की पालना करके स्वयं बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply