पार्क की दुर्दशा में सुधार के लिए हुडा विभाग के एस्टेट ऑफिसर को भेजा पत्र

सतीश बंसल सिरसा:

 रेजीडेंट्स वैलफेयर एसोसिएशन सिरसा ने हुडा विभाग के एस्टेट ऑफिसर को पत्र भेजकर हुडा सैक्टर 20 पार्ट 3 में बने पार्क की दुदर्शा मेंं सुधार करने की मांग की है। हुडा निवासियोंं ने बताया कि मकान नंबर 1965 से 1995 व 1875 से 1893 के बीच यह पार्क बना है, जिसकी हालत अत्यंत दुलर्भ है। इस पार्क में ट्यूबवैल है जो एक वर्ष से बंद पड़ा है, जिस कारण इस पार्क में पानी की व्यवस्था नहीं है। पार्क में घास नहीं है। पार्क का मुख्य द्वार टूटा हुआ है जिस कारण आवारा पशु इसमें घूमते है। अंदर व बाहर गंदगी के अंंबार है। पार्क के पश्चिम में बना शापिंग कांम्प्लेक्स नशे का केंद्र बना हुआ है। पार्क में बैठने के लिए बने बैंच व डेस्क टूटे हुए है। सैक्टर वासियों ने कहा कि बार-बार हुडा विभाग को कहने के बावजूद अभी तक कोई हल नहीं हुआ है। अंत: उनमें रोष बढ़ता जा रहा है। सैक्टर वासी इंद्रजीत जेई, नरेंद्र कुमार शम्मी, जसपाल सिंह, भीम सिंह मजोका, राजेंद्र छापोला, सुमेश, वेद रोज, सुरजीत, गौरव, गोपाल कृष्ण मेहता, संदीप कुमार, राम अवतार व अन्य सेक्टर वासी अपने दम पर अपने पैसों से पार्क को विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं। सैक्टर वासियों ने कहा कि हुडा विभाग ने सुविधाओं के नाम पर सेक्टर वासियों से पैसे तो ले लिए लेकिन सुविधाओं के नाम पर हुड्डा के सबसे बड़े पार्क में ठेंगा दिखा दिया ना घास ना गेट ना कोई अन्य सुविधा फिर फिर भी हुड्डा विभाग दम भरता है कि हम सेक्टर वासियों को पूरी सुविधाएं दे रहे हैं। सेक्टर वासियों ने बताया कि सेक्टर 20 पार्ट 3 में पीने का पानी भी एक समय आता है जबकि पानी के पीने की सप्लाई सुबह शाम दोनो टाइम होनी चाहिए।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply