पंचकूला सैक्टर 25 निवासी पर्वतारोही संदीप दलाल की नहीं ले रहा ज़िला प्रशासन कोई सुध- चंद्रमोहन

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने युवा पर्वतारोही संदीप दलाल के आवास पर पहुँच कर शुभकामनाएँ दी। संदीप हाल ही  में माउंट एवरेस्ट के बेस केम्प तक की  चढाई केवल 15 दिनो में पूरी की है।पूर्व उपमुख्यमंत्री ने प्रशासन पर पर्वतारोही  की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस नौजवान ने हरियाणा और पंचकुला का नाम रोशन किया है प्रशासन द्वारा उसे हर सम्भव प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए ताकी अन्य युवा भी संदीप दलाल जैसे युवाओं से  प्रेरणा लेकर हरियाणा का नाम रोशन कर सके ।संदीप दलाल माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुँचने वाले ट्राईसिटी के पहले युवा हैं 

चन्द्रमोहन जी ने कहा 17598 फुट तक पहुँचने वाले ज़िले के पहले युवा बने है अब उनकी चाहत माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने की है संदीप दलाल गुरुग्राम की डेल कम्पनी मै जाब करते है मिडीया प्रवक्ता हेमन्त किगरं ने कहा संदीप दलाल को जब ठंड लग रही थी हवा कानों को चिर रही थी आक्सीजन भी कम होने के कारन सांस लेने मैं दिक़्क़त आ रही थी  फिर भी संदीप दलाल ने हिम्मत नहीं हारी 

मिडीया प्रवक्ता हेमन्त किगरं ने कहा की पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्रमोहन जी ने संदीप दलाल को हर सम्भव सहायता देने के लिये कहा है ईस मोके पर कांग्रेस के पार्षद व कई कांग्रेस नेता उपस्थित थेपार्षद अकक्षदीप चोधरी ,पार्षद संदीप सोही, रबदीप चोधरी, कांग्रेस नेता पवन बिटु,राजेन्द्र सिंह,अजमेर सिंह,बलजीत  सिंह,के के सिंह,गियान चदं,रवीन्द्र शर्मा,कुलदीप बकशी,दिपक खुलर, 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply