Tuesday, January 14

करणीदानसिंह राजपूत – सूरतगढ़ 5 अप्रैल 2021.

नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी मिल्खराज चुघ को आज कार्यभार मुक्त कर जयपुर के लिए रिलीव कर दिया गया। 

उनका कार्यभार कार्यवाहक सहायक अभियंता सुशील कुमार सिहाग को सौंपा गया है।

विदित रहे कि स्वायत्त शासन विभाग ने 1 अप्रैल को अधिशासी अधिकारी  को पद स्थापन प्रतीक्षा में स्थानांतरित कर जयपुर मुख्यालय पर हाजिरी देने का आदेश जारी किया था।

नगरपालिका के कार्यालय सहायक केवलकृष्ण आहुजा का स्थानांतरण पीलीबंगा कर दिया गया। आहुजा को भी आज कार्यमुक्त कर पीलीबंगा के लिए रिलीव कर दिया गया।