ईट भट्टा व्यापारी महावीर कोठारी सूरतगढ़ गंभीर घायल.सिर में चोट से कोमा में
करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 4 अप्रैल 2021.
प्रसिद्ध ईंट भट्ठा मालिक महावीर कोठारी ईंट भट्ठे के एक गहरे गड्ढे में गिरने से सिर की चोट से गंभीर घायल हो गए और दुर्घटना के बाद से उनके होश में आने का इंतजार है। उनका उपचार घटना के बाद से श्री गंगानगर के टांटिया हास्पीटल में चल रहा है।
महावीर कोठारी करीब 72 वर्ष के हैं और यह दुर्घटना उनके भट्ठे पर 31 मार्च 2021 की शाम को करीब 6 -साढे छह के समय हुई। वे असावधानी से फिसल गए और गहरे गड्ढे में गिर गए। भट्ठे पर काम करने वालों ने उन्हें निकाला। उनके गिरने पर सिर के अलावा भी चोटें लगी।
उन्हें सूरतगढ़ में एपेक्स मल्टीस्पेशलिटी हास्पीटल में पहुंचाया गया और इसके तुरंत बाद गंगानगर लेजाया गया।
महावीर कोठारी जी के पुत्र पवन कोठारी से मेरी आज दोपहर बाद 2-25 मोबाइल वार्ता हुई है। पवन कोठरी ने बताया कि उनके सिर में गंभीर चोट लगने से कोमा मे है,अभी तक स्थिति में सुधार की होश में आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
माहेश्वरी समाज में कोठरी कुटुम्ब काफी बड़ा और समाजसेवी और धर्मप्रेमी है। इस परिवार में महावीर कोठरी के घायल होने से सभी मिलने वाले ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि उन्हें शीघ्र स्वस्थ करे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!