पोहड़का में निताशा सिहाग ने किया जनसंपर्क- ग्रामीणों से जाने समस्याएं, समाधान का दिया भरोसा
सतीश बंसल, ऐलनाबाद:
राजकीय जिला कष्ट निवारण समिति की सदस्य निताशा राकेश सिहाग अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव पोहड़का में पहुंची। यहां उन्होंने ग्रामीणों से समस्याएं जानी और उचित प्लेटफार्म पर बात करके यथाशीघ्र समाधान का भरोसा दिया। साथ ही निताशा ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बताया कि हरियाणा में ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि’ योजना लागू है। इस योजना के तहत 1.80 लाख और 5 एकड़ जमीन वाले परिवार इस योजना के पात्र होंगे। एक साल में तीन किश्तों में इन पात्र परिवारों को 6 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की अनूठी पहल की गई है। अब लोग लाल डोरे के अंदर की सम्पत्तियों की भी खरीद फरोख्त कर सकेंगे।
सिहाग ने कहा कि हरियाणा मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत सरकार लोगों को अपने घरों में सोलर होम सिस्टम लगवाने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है जिसका ग्रामीणों को लाभ उठाना चाहिए। इस योजना से सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीणों को कम खर्च में बिजली उपलब्ध होगी। इसके अलावा हरियाणा सरकार द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम के माध्यम से लड़कियों के कल्याण हेतु आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की शुरूआत की गई है, जिसका उद्देश्य राज्य में भ्रूण हत्या समाप्त करना, शिशु लिंग अनुपात को बढ़ाना तथा बालिकाओं को शिक्षा के उचित अवसर प्रदान करना है।
इस योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद जन्मी अनुसूचित जाति व गरीब परिवारों को पहली बेटी के जन्म पर तथा सभी परिवारों को दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर भी 21 हजार रुपए की राशि दी जाती है। मौके पर राजेंद्र डूडी, कृष्ण डूडी, बलवंत डूडी, भूप सिंह डूडी, गोपी राम डूडी, ओम प्रकाश डूडी, अजयपाल डूडी, संदीप डूडी, लाल चन्द डूडी, दलबीर जाखड़, कृष्ण जाखड़, प्रदीप सहारण आदि मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!