पुलिस फाइलें, पंचकुला – 01 अप्रैल

कमिश्नरेट पचंकूला – 01 अप्रैल 2021

कार पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कार चलानें वाले आरोपी को भेजा जेल :

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनाक 31 मार्च 2021 को पुलिस चौकी अमरावती की टीम नें कार पर फर्जी नम्बर प्लेट लगानें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान  पार्तीक अग्रवाल पुत्र राकेश अग्रवाल वासी अमरावती पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 31 मार्च 2021 को शिकायतकर्ता योगेन्द्र वासी पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह किसी कार्य हेतु डी.एल.एफ वैली पचंकूला में गया तो घर के सामनें से गुजरनें पर देखा कि नम्बर प्लेट के सामनें नारंगी रगं की गाडी व काले रंग की स्कुटी एक ही पजीकरण नम्बर प्लेट लगी दिखाई दी । जो कि गाडी पर फर्जी नम्बर होनें पर शक हुए जो किसी भी अपराध को अजांम दे सकता था । जिस बारे पुलिस चौकी अमरावती में शिकायत दर्ज करवाई गई । जो उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 420/468/471 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज करके उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

कमिश्नरेट पचंकूला – 01 अप्रैल 2021

कोरोना महामारी से बचनें के लिए अपनाए कोविड-19 नियम व ऱखे अपनी सेहत का ख्याल:

श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी प्रबन्धक थाना वा सभी चौकी इन्चार्ज को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए निर्देशो की पालना ना करने वालो के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस द्वारा  सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने पर, सोशल डिस्टैंसिग की पालना ना करने वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु निर्देश दिये हुए है । जिसके तहत पचंकूला पुलिस चैकिग अभियान चलाकर लोगो को कोरोना से बचनें के लिए जागरुक कर रही है कोविड-19 के नियमों की उल्लघना ना करनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है ।

जहां, प्रशासन पहले शहर के लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग रखने के बारे में जागरूक कर रहा है व अपील कर रहा था, जो इन नियमों को लेकर लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी । इनको किसी भी कीमत पर न बख्शा जाऐगा ।

उधर, इस लिहाज से अब पचंकुला पुलिस की पैनी नजरें उन लोगों पर हैं जो बिना मास्क लगांए सार्वजनिक स्थानों पर पैदल व वाहनों से घूम रहे हैं । पचंकुला पुलिस बिना मास्क के पैदल चलने वाले लोगों पर 500 रूपये का जुर्माना लगा रही है ।  जो पचंकुला पुलिस अब तक एक बड़ी संख्या में लोगों पर मास्क ना पहननें वाले पर जुर्माना कर चुकी है  जो अब तक कुल मास्क ना पहने वाले 21176 चालान किये जा चुके है । आपको यह भी बता दें  । अगर आप जुर्माने की राशि जमा नहीं करते हैं तो ऐसे में आप पर आईपीसी सेक्शन-188 के तहत कार्रवाई की जाएगी ।

कान पर फंसाकर गले को नहीं ढकना है मुँह और नाक को ढकना है….अगर आपने मास्क सही तरीके से नहीं लगाया हुआ है तो भी आप कार्रवाई की चपेट में आएंगे । जैसे आपने मास्क पहना तो हुआ है लेकिन उससे ढक कुछ और ही रखा है । मतलब आप मास्क कान में फंसाकर गले को ढके हुए हैं तो आप कार्रवाई के पात्र होंगे । आपको मास्क सही ढंग से लगाते हुए कान में फंसाकर गले की जगह मुँह और नाक को ढकना है । इसलिए इस मामले में बिल्कुल सावधान हो जाइए क्योंकि पचंकुला पुलिस की नजर आप पर है । इस कोरोना महामारी के दौरान अपनी सेहत का ख्याल रखे व कोविड -19 वैक्सीन लगवायें कोविड -19 नियमों की पालना करें ।

सावधान! पचकुला पुलिस की नजर में हैं आप, इस मामले में लापरवाही न बरतें

कमिश्नरेट पचंकूला – 01 अप्रैल 2021

ट्रैफिक सैन्स को समझते हुए अपनाए ट्रैफिक के नियम व बचाए अपनी व दुसरो की जिन्दगी

                               पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि सडक हादसो में अक्सर मौत दो पहिया वाहन पर हैल्मेंट का प्रयोग ना करनें व चार पहिया वाहन में सीट बैल्ट का प्रयोग करनें से होती है । दो पहिया वाहन पर हैल्मेट का प्रयोग व चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट का प्रयोग करना ना भुलें । ताकि आप अपनें जीवन व दुसरो की जीवन की सुरक्षा कर सकें । तथा ट्रैफिक में रोड पर स्पीड लिमिट से ही अपनें वाहन का प्रयोग करें । रोड पर चलनें से पहनें जरुरी है आपकी ट्रैफिक सैंस ताकि इन सडक हादसो को कम किया जा सके व अमुल्य जिन्दगी को बचाया जा सकें ।

ट्रैफिक पुलिस पचंकूला आपको अपील कर रही है कि ट्रैफिक के नियमों की पालना करके अपनी व दुसरो की जिन्दगी को खतरो में ना डालें । सडक पर अपनें वाहनें चलाते समय कुछ जरुरी ट्रैफिक नियमों की पालना करें ।

हादसे-एक छोटी सी चूक और जिंदगी सड़क पर बिछ जाती है । अवेयरनेस बढ़ रही है, लेकिन हादसों की वजह पर पड़ताल करें तो जो बात सामने निकल कर आती है, वह हमें शर्मसार करती है। हमारा ट्रैफिक सेंस ही गड़बड़ नजर आता है । रॉन्ग साइड ड्राइविंग या लिमिट से बाहर स्पीड जिंदगी छीनता रहा है । शहर के अंदर से लेकर हाईवे तक ट्रैफिक रूल ही फालो नहीं किए जाते । एक चालक की गलती दूसरे व्यक्ति या वाहन चालक पर भारी पड़ जाती है । यही वजह है ज्यादातार लोगों की मौत सड़क हादसों में हो जाती है।शॉर्ट-कटके चक्कर में टूट रहे रूल जिसकी वजह से गल्त रास्तो का उपयोग करते है ।

> अपनी साइड चलें, टर्न लेना है तो निर्धारित कट का ही प्रयोग करें । 5 मिनट ज्यादा लग सकते हं  मगर हादसे का खतरा नहीं होगा । (गल्त रास्तो का प्रयोग करनें से बचें)

> रिफ्लेक्टर हर वाहन पर लगा रहे । ताकि वाहन चालक को आगे चल रही या खड़ी गाड़ी अंधेरे में भी हल्की लाइट पड़ते ही दूर से नजर सके । (रात के अन्धेरे में ट्रैफिक में रिफलैक्टर पर रखे ध्यान)

> स्पीड पर नियंत्रण जरूरी । एक घंटे के सफर में 10 मिनट अधिक लगाकर, दुर्घटना का खतरा कम करें । (अपनें वाहनें के अनुसाऱ स्पीड लिमिट में चलाए वाहन)

> राहगीरों कट या जेब्रा क्रॉसिंग पर रोड पार करने का समय दें ।

> दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयाग करें, क्योंकि सिर की चोट जानलेवा साबित होती है ।

अक्सर देखनें में आया कि लोग मोटर-साईकिल व कारों को रोड के ऊपर ही खड़ा कर वाहन चालक खरीददारी करने लगते हैं । कुछ ही सेकंड में और वाहन आते हैं, उस बाइक को हटाने और सही तरीके से लगाने के लिए लोग चिल्लाते हैं तो परेशानी और गुस्से में उसे सही जगह खड़ा कर दिया जाता है । यदि ऐसा पहले ही कर दिया हो तो काई परेशान होता । इस प्रकार की  ट्रैफिक सेंस के समझे  अपनाए ट्रैफिक नियम ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply