बंगाल चुनावों के नतीजों से थी एक दिन पहले अभिषेक को मध्य प्रदेश की एक कोर्ट से समन

25 नवम्बर 2020 को कोलकाता में आयोजित तृणमूल कांग्रेस की आमसभा के दौरान डायमंड हार्बर संसदीय क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंच से बंगाल प्रभारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को बाहरी एवं उनके पुत्र विधायक आकाश विजयवर्गीय को गुंडा जैसे अशोभनीय शब्दों से संबोधित कर उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित किया था। उन्होंने कहा कि इसके विरूद्ध आकाश विजयवर्गीय द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी भोपाल के समक्ष मानहानि का परिवाद दायर कर साक्ष्य प्रस्तुत किए गए थे।

भोपाल /कोलकतता

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मध्य प्रदेश की एक कोर्ट ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी को मानहानि मामले समन जारी किया है। 

बता दें कि अभिषेक बनर्जी के खिलाफ यह मामला पश्चिम बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने दायर किया था। 

न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) भोपाल की अदालत ने यह आदेश दिया है कि वह आकाश विजयवर्गीय द्वारा दायर किए गए मानहानि मामले में एक मई 2021 को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत हो। यह जानकारी आकाश विजयवर्गीय के अधिवक्ता श्रेयराज सक्सेना ने दी।

बता दें कि 25 मई 2020 को कोलकात में आयोजित टीएमसी की आम सभा के दौरान डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंच से कैलाश विजयवर्गीय को ‘बाहरी’ और उनके बेटे आकाश को ‘गुंडा’ जैसे शब्दों से संबोधित कर अपमानित किया था। 

अधिवक्ता ने बताया कि मानहानि का परिवाद दायर किया गया था, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी भोपाल के समक्ष मानहानि का परिवाद दायर कर साक्ष्य प्रस्तुत किए गए थे। 

अधिवक्ता श्रेयराज सक्सेना ने बताया कि कोर्ट ने उक्त साक्ष्यों और मेरे तर्कों से सहमत होकर न्यायालय ने पाया कि ममता दीदी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी द्वारा आकाश विजयवर्गीय की मानहानि किया है।  इसके बाद न्यायालय ने अभिषेक बनर्जी को समन जारी करते एक मई 2021 को कोर्ट के समक्ष उपस्थित होने के आदेश दिया है।

बता दें कि आकाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश की इंदौर- 3 विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 

पश्चिम बंगाल में कुल आठ चरणों में मतदान होने वाले हैं, राज्य में पहले चरण के लिए 27 मार्च को मतदान हुआ था। पहले चरण में करीब 80 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं दूसरे चरण के लिए एक अप्रैल को मतदान होगा। बता दें कि मतगणना दो मई को होगी।  

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply