जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा गांव गंगा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
– चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच शिविर में 150 से अधिक लोगों की कि निशुल्क स्वास्थ्य जांच
सतीश बंसल सिरसा, 24 मार्च :
जिला रैडक्रॉस सोसायटी की शाखा अस्पताल कल्याण अनुभाग द्वारा शहीदी दिवस के अवसर पर गांव गंगा के राजीव गांधी स्टेडियम में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गांव गंगा के सरपंच पवन शर्मा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। स्वास्थ्य जांच शिविर में जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल, सेवानिवृत प्रिंसिपल कृष्ण चंद्र सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
मुख्यअतिथि सरपंच पवन शर्मा ने ग्रामीणों से आह्वïान किया कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी व अन्य हिदायतों की पालना अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सामान्य अस्पताल व विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है, इसलिए ग्रामीण टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण करवाएं और अपनी बारी के अनुसार टीका अवश्य लगवाएं।
स्वास्थ्य जांच शिविर में सामान्य अस्पताल के चिकित्सक डा. विवेक टेकवानी ने 150 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें मौके पर ही नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की। इस शिविर में लोगों का ब्लैड प्रैशर, हीमोग्लोबिन, रक्तगु्रप, ब्लड-शुगर की जांच भी की गई। डा. टेकवानी ने कहा कि लगातार मौसम बदलने के कारण सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार और वायरल जैसी बीमारियों का खरता ज्यादा रहता हैं, ऐसे में लोगों को अपने खाने पीने का विशेष ध्यान रखना चाहिए। साथ ही नियमित व्यायाम करें तथा अपनी इम्यूनिटी बढाएं।
शिविर के सफल आयोजन में रैडक्रॉस के कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा, निफा के प्रधान कुलदीप रोलन व वीबीडी मिशन सिरसा के सदस्यों द्वारा विशेष योगदान रहा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!