पुलिस फाइलें, पंचकुला – 22 मार्च

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें गैम्बलिंग के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें कल दिनाक 21.03.2021 को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान श्याम पुत्र गोपाली वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 13ए, जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में जुआ राशि 4500 रुपये सहित आरोपी को गिरफ्तार किये गयें ।

पचंकूला पुलिस नें लापरवाही से ट्रक चलानें वाले चालक को किया गिरफ्तार ।

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना रायपुररानी पचंकूला की टीम नें लापरवाही से ट्रक चलाकर एक्सीडैन्ट मृत्यु हो जानें के मामलें में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान शुभम शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा वासी पौन्टा साहिब के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अनवर खान पुत्र करनैल खान वासी गावं रायपुररानी नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 21.03.2021 को जब वह अपने भाई तफैल के साथ एक्टिवा से अपने घर से रायपुररानी बाजार में सामान लेने के लिये निकला था । जब वह एक्टिवा चला रहा था तो तफैल उर्फ रिन्कु एक्टिवा पर पीछे बैठा था । जो समय करीब 8.00 PM जब वह HDFC बैक रायपुररानी के पास पहुँचा तो पिछे से एक ट्रक का चालक अपने ट्रक को बहुत तेज रफतारी, गफलत लापरवाही वा बिना हार्न दिये चलाता हुआ आया और अपने ट्रक की साईड हमारी एक्टिवा मे मारी व ट्रक की साईड लगने से मै एक्टिवा सहित सडक किनारे कच्चे में वा तफैल सडक किनारे सडक पर गिर गया । ट्रक चालक ने अपने ट्रक का पिछला टायर मेरे भाई तफैल के उपर से निकालकर ट्रक लेकर भाग रहा था ।  मुझे मामुली खरोंचे आई । मेरे भाई तफैल के शरीर के मौका पर ही चितढे-2 हो गये थे वा तफैल की मौका पर ही मौत हो गई ।जिस बारे थाना रायपुररानी में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 279,336,337,304ए भा0द0स0के तहत ट्रक चालक के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में आगामी छानबीन करते हुए कल दिनाक 21.03.2021 को ट्रक चालक को गिरफ्तार करके कार्रवाई गई ।

पचंकूला पुलिस नें 24 घण्टे में मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनाक 20 मार्च को इण्डस्ट्रीयल एरिया पचंकूला में हुए मर्डर की सुलझाते हुए पुलिस थाना सैक्टर 20 प्रभारी निरिक्षक दलीप सिह व उसकी टीम इन्चार्ज सैक्टर 19 के इन्चार्ज उप0नि0 गुलाब सिह नें 24 घण्टे में वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपियों की पहचान संजीप पुत्र मदन लाल वासी आशियाना कम्पलेक्स सैक्टर 28 पंचकुला, दिलबर उर्फ सलमान पुत्र गुड्डु खान वासी आशियाना सैक्टर 28 पंचकुला तथा आकाश पुत्र चन्द्र शेखर वासी अम्बेडकर कालौनी ढकौली पजांब के रुप में हुई ।

इस प्रकार हुई थी घटना :- दिनाक 20 मार्च को शिकायतकर्ता आसिक अली पुत्र ईस्लामुद्दीन वासी गांव चकरपुर मेमरी थाना बहजोई जिला मुरादाबाद हाल किरायेदार अम्बेडकर कालोनी थाना ढकौली जिला SAS नगर मोहाली  ने शिकायत दर्ज करवाई कि मेरा लडके सलीम मेरे साथ मेहनत मजदुरी का काम करता था कई बार वह मजदुरी पर नही जाता था जब मै उसके बारे मे पता करता था कि वह कहा गया है तो मुझे पता चलता था कि उसकी संगत गलत हो चुकी है और वह गलत लडको के साथ उठने बैठने लग गया था जो मुझे पता चला कि मेरा लडका सलीम कल दिनाक 19.03.2021 को अपने दोस्तो के साथ मीट मार्किट सै0 19 पंचकुला मे गया था जब मेरा लडका सलीम आज सुबह तक घर पर नही आया तो मैने मीट मार्किट सै0 19 पंचकुला के कुछ लोगो से जाकर अपने लडके सलीम के बारे मे पता किया जो वहा पर कुछ लोगो ने बतलाया कि सलीम के साथ संजीप,दिलबर उर्फ सलमान वा आकाश यादव मीट मार्किट मे आये थे और उन्होने बकरे का पका हुआ मीट लिया था उसके बाद मैने अपने तौर पर पता किया और मुझे पता चला कि मेरे लडके सलीम को सै0 19 पंचकुला के पार्क जो पट्रोल पम्प इन्डस्ट्रीयल एरिया फेस-1 के पास है मे ले जाकर कल दिनाक 19.03.2021 को शराब पीला कर किसी बात को लेकर कहा सुनी होने के कारण मारपीट की । और उसके बाद उन्होने मेरे लडके को कही ले जाकर मौत के घाट उतार दिया । जिस प्राप्त शिकायत पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 302,34 IPC के तहत पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जाँच इन्चार्ज उप निरिक्षक गुलाब सिह  व उसकी टीम मैम्बर हवलदार जोगिन्द्र सिह अन्य पुलिस कर्मियो नें गहनता से छानबीन करते हुए 24 घण्टे में मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए मामलें में आरोपियो गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply