पुलिस फाइलें, पंचकुला – 13. मार्च

पचंकूला पुलिस नें सट्टेबाजी करते हुए युवक को किया गिरफ्तार ।

                             पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान जुआ खेलनें वाले के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना कालका की टीम नें सट्टेबाजी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रैहमान पुत्र रमजान वासी खटीक मौहल्ला कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना कालका की टीम नें अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए  कालका क्षेत्र में मौजुद थी । गस्त पडताल करते हुए पुलिस पार्टी को मुखबर खास नें सुचना दी कि उपरोक्त नाम का व्यकित जो कि मुसमी रहमान पुत्र रमजान वासी खटीक मोहल्ला कालका जो हिन्दु स्कूल के साथ लगती गली मे जानी वाली गली मे एक खम्बे के निचे बिजली की रोशनी मे खडा होकर उच्ची-उच्ची अवाज मे कह रहा है कि आओ सट्टा लगाओ किस्मत का खेल है नम्बर आने पर एक रुपये के बदले कमीशन काट कर 90 रुपये मिलेगे यदि नम्बर नही आया तो लगाई गई रकम हजम हो जायेगी । जो पुलिस पार्टी नें सुचना प्राप्त करके मौका पर पहुँचर उपरोक्त व्यकित को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें कें मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से जुआ में प्रयोग की जान वाली राशि 1700 रुपये बरामद करके आऱोपी के खिलाफ धारा 13A-3-67 जुआ अधिनियम के तहत  मामला दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें अवैध शराब की 10 पेटीयों सहित आरोपी को किया काबू ।

                           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें अवैध शराब की तशकरी करनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई करनें हेतु पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें  निर्देश दिय गयें है । शनिवार को डिटैक्टिव  स्टाफ पचंकूला इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें अवैध शराब की तशकरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आऱोपी की पहचान हरमनदीप सिहँ पुत्र श्री गुरनाम सिहँ वासी गाँव बसौला थाना पिंजौर जिला पंचकुला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक आज डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए गाँव जट्टा माजरी मौजुद थी जो  मुखबर खास सुचना दी की उपरोक्त आऱोपी हरमनदीप सिहँ पुत्र श्री गुरनाम सिहँ वासी गाँव बसौला थाना पिंजौर जिला पंचकुला है जो अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है । हरमनदीप सिहँ उपरोक्त ने अपने मकान के पिछे खाली जगह झाडियो मे काफी मात्रा मे अवैध शराब रख कर बेचता है। अगर फौरी रेड की जाये तो काफी मात्रा अवैध शराब बरामद हो सकती है । जो सुचना प्राप्त करके डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें आरोपी के मकान के की दीवार की आड मकान के पीछे झाडियो को चैक किया । जो झाडियो के अन्दर से 10 पेटियाँ गत्ता मिली जो बरामदा पेटियो को खोल कर चैक करने पर गत्ता पेटियो के अन्दर से कुल 120 बोतल देशी शराब मार्का रसीला संतरा FOR SALE IN HARYANA ONLY लिखा हुआ बरामद हुई। जो आरोपी के खिलाफ धारा 61(1)(a)-4-2020 हरियाणा आबकारी संशोधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

ड्राईवर  हमारे समय के सड़क सुरक्षा सारथी- ए.स.पी सतीश कुमार (HPS)

                         आज शनिवार को पचंकूला पुलिस नें परिवहन विभाग के साथ आर. टी. ए.  पंचकूला के संयोजन में सड़क सुरक्षा संस्कार यात्रा परिवहन विभाग पचंकूला में कार्यक्रम आयोजित करके ट्रैफिक के बारे किया जागरुक ।

                       पुलिस विभाग के सानिध्य में परिवहन विभाग पंचकूला सचिव आर टी ए पंचकूला के संयोजन में शुरूआत समिति के माध्यम सड़क सुरक्षा संस्कार यात्रा का पड़ाव बना ट्रान्सपोर्ट नगर माजरी चैक पंचकूला । मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए ए सी पी सतीश कुमार ने कहा कि व्यक्ति का जीवन उसके माता-पिता तथा परिवार के लिए अनमोल है। सड़क पर वाहन चलाते हुए थोड़ी सी जल्दवाजी के कारण यातो हम दूसरे की जान लेते है या अपनी ही । हमें अपने तथा अपनों के जीवन के महत्व को समझते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा सड़क सुरक्षा कोई नारा नहीं बल्कि जीवन जीने का तरीका है ।

                        मुख्य वक्ता संस्कृतिकर्मी राजीव रंजन ने कहा कि जब आज की युवा पीढ़ी सड़क पर बेहतर नागरिक होने का प्रमाण देगा तभी दुर्घटनाओं की आवृत्ति में कमी आयेगी । उन्होंने कहा कि हमें यह समझना होगा कि मनुष्य और यंत्र में फर्क होता है मोटर वाहन विज्ञान का आविष्कार है पर वो मनुष्य के लिए साधन है, मोटर वाहन यंत्र है जिसको मनुष्य का विवेक संचालित करता है। इसलिए हमें ऐसी अध्ययन प्रक्रिया अपनानी होगी जिससे मनुष्य यंत्र न होकर विवेक सम्पन्न मनुष्य का प्रमाण दे ।

                       अध्यक्षता करते हुए निरीक्षक यातायात श्री सुखदेव ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से यातायात शिक्षा को समाज के बड़े हिस्से तक पहुचाने का कार्य करना चाहिए तभी दुर्घटना मुक्त हरियाणा का सपना साकार होगा । जब समाज का हर वर्ग जागरूक होगा निश्चित ही सड़क दुर्घटना से निजात मिलेगी । सड़क सुरक्षा में नागरिक हिस्सेदारी ही सड़क दुर्घटना से निजात पाने का विकल्प है ।

                       विमर्श में हिस्सा लेते हुए श्री मुकेश सहरावत ने कहा कि जब हम सड़क के नियमों को पालन करेगें तो निश्चित ही इसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगें। शुरूआत समिति की सचिव श्रीमती रीता रंजन ने कहा कि हमारी संस्कृति पहले आप की संस्कृति का हमेशा से पालन करती रही है यदि हम सड़क पर इसे व्यवहार के रूप में जिये तो जाहिर है सड़क दुर्घटना से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज समकालीन समय में सड़क दुर्घटना सबसे ज्वलंत समस्या है इसलिए हमें सड़क के नियमों को नियम न समझकर बल्कि आदत समझना तभी इस समस्या से समाधान संभव होगा .

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply