Wednesday, December 25

सतीश बंसल , ऐलनाबाद, सिरसा:  

राजकीय जिला लोकसंपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की सदस्य निताशा राकेश सिहाग ने हरियाणा के बजट को मनोहर बताया है जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, किसान व रोजगार पर फोकस रहा है। वृद्धावस्था पेंशन को बढाकर 2500 रुपये महीना करने की घोषणा भी सराहनीय है। निताशा ने सिरसा में मेडिकल कॉलेज व ऐलनाबाद में सीवरेज ट्रीटमेंट सिस्टम उन्नयन के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया है। कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने आत्मनिर्भर भारत पहल के अंतर्गत ‘डिस्ट्रेस राशन टोकन स्कीम’ लागू की है जिसके तहत ऐसे परिवारों को प्रति परिवार 5 किलो गेहूं और 1 किलो दाल दी गई जिनके पास राशन कार्ड नहीं थे। वहीं नई शिक्षा नीति के तहत 21962 आंगनबाड़ी में सरकार स्कूल से पूर्व शिक्षा देगी, 1135 प्ले स्कूल मार्च 2021 से शुरू होंगे, दूसरे चरण में 2865 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान अभियान’ की घोषणा ऐतिहासिक है। इस अभियान के तहत 1 लाख निर्धनतम परिवारों की पहचान करके उनका आर्थिक उत्थान सुनिश्चित किया जाएगा। कृषि क्षेत्र में 3 साल में एक लाख एकड़ क्षेत्र को कवर किया जाएगा। किसान मित्र नई योजना शुरू होगी और 1000 किसान एटीएम स्थापित किए जाएंगे। खिलाड़ियों के लिए 7731 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है और हरियाणा ‘खेलो इंडिया-2021’ की मेजबानी करेगा। प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक समान विकास कार्यों की घोषणा भी एक हरियाणा, एक हरियाणवी नीति को प्रदर्शित करता है।