पत्रकारों की पेंशन और मेडिक्लेम की राशि में इजाफा

भाजपा सरकार आने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा बंद कर दी गयी पत्रकारों की पेंशन आशोक गहलोत सरकार ने फिर की बहाल।

          मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में बजट भाषण पर हुई बहस का जवाब देते हुए पत्रकारों के लिए दो घोषणाएं की ।       

          इन घोषणाओं के तहत 60 और इससे अधिक आयु के वरिष्ठ  पत्रकारों की मासिक सम्मान निधि ( पेंशन ) 10,000/- से बढ़ा कर 15,000/- रुपए कर दी गई है । इसी प्रकार मेडिक्लेम पॉलिसी की सीमा भी 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी है ।

           सभी पत्रकार साथियों को याद होगा कि गहलोत ने अपने दूसरे कार्यकाल में वरिष्ठ पत्रकारों को 5000/- रुपए मासिक पेंशन शुरू की थी । सत्ता बदलते ही तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने पत्रकारों की पेंशन योजना को बंद कर दिया था ।

             गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल में ना केवल पेंशन शुरू की , बल्कि बढ़ाकर 10,000/- मासिक कर दी । आज उन्होंने इस राशि को बढ़ा कर 15,000/- रुपए मासिक कर दी । यह बढ़ी हुई पेंशन 1 अप्रैल , 2021 से शुरू होगी ।

          अजयमेरू प्रैस क्लब के अध्यक्ष डॉ.रमेश अग्रवाल और महासचिव राजेन्द्र गुंजल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है । इसके अलावा जयपुर में कई पत्रकार संगठनों ने भी गहलोत का आभार प्रकट किया है ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply