Friday, October 31

पंजाब रोलर स्केटिंग एसोसिएशन  के माध्यम से  32 वी राज्य स्तर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 27 से 28 फरवरी को जिला पटियाला के स्केटिंग रिंक में आयोजित किया गया।   इस में पंजाब के सभी जिलों से आये खिलाड़ियों ने हिस्सा  लिया।  इस प्रतियोगिता  में विभिन्न प्रकार की स्केटिंग दौड़े करवाई गयी।  इस  प्रतियोगिता  में मोहाली जिले की Speedy Earthlingz Skating Academy ने सभी जिलों के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।

अकेडमी के कोच अमनवीर सिंह ने बताया केSpeedy Earthlingz Skating Academy के बच्चो ने इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10  स्वर्ण 8 चांदी 5  काँसे पदक हासिल किये। इस प्रतिजोगिता में एकमजोत सैनी  2  स्वर्ण 1  चांदी , आध्या कौशिक 2  स्वर्ण ,  वान्या 2  स्वर्ण , भव्या कम्बोज 1   स्वर्ण 1  चांदी, तंशु कौशिक 3   चांदी   पदक हासिल कर मोहाली ज़िले का नाम रोशन किया।  सभी प्रतियोगी इस जीत का श्रेय  कोच अमनवीर सिंह की कड़ी मेहनत को देते हैं।