पुलिस फाइलें, पंचकूला – 23 फरवरी

नकली कार स्पेयर पार्टस बेचनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें नकली कार स्पेयर पार्टस बेचनें वाले आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान कुलभुषण पुत्र लाजपात वासी मोटर मार्किट कालका पचंकूला के रुप में हुई ।

               जानकारी के मुताबिक दिनाक 22.02.2021 को पुलिस थाना कालका में शिकायतकर्ता प्राप्त हुई थी । जो शिकायत मनीष जिन्दल नें दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी नकली कम्पनी का मार्का लगाकर लगाकर कार के स्पेयर पार्टस बेचता है जो स्पेयर पार्टस Hyundai, Santro, 10, i20, Verna, Eon, इत्यादि कारो के स्पेयर पार्टस है जिस बारे पुलिस थाना कालका में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 63, 65 कापी राईट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी जांच व छानबीन करते हुए मौका पर जाकर आरोपी को को नकली स्पेयर पार्टस सहित गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें मोटरसाईकिल चोरी को किया गिरफ्तार ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के निरिक्षक इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें मोटरसाईकिल चोरी की वारदाता का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अवतार सिह उर्फ तारु पुत्र पवन कुमार वासी नग्गल पचंकूला के रुप में हुई ।

                       प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनाक 22.12.2020 को शिकायतकर्ता सतबीर कुमार गांव दमदमा कालका जिला पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता दिनांक 22.12.2020 को करीब शाम 4 बजे जब वह अपनी मोटर साईकिल मोटरसाईकिल स्पलैण्डर रगं काला को अस्पताल अस्पताल के अंदर पार्किंग मे खडी की थी । जब मै कुछ देर बाद वापिस आया तो मेरी मोटरसाईकिल वहां पर नही थी । जिसकी मै अपनी तौर पर तलाश करता रहा जो नही मिली । जिस बारे पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 379 IPC के तहत  मामला दर्ज किया गया । जिस  मामलें की आगामी जांच व तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो तफतीश के दौरान कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आऱोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

पचंकूला पुलिस नें गाय चोरी करके टैम्पो में ले जा रहे आरोपी को भेजा जेल ।

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस चौकी सैक्टर 25 इन्चार्ज स0उप0नि0 दीदार सिह व उसकी टीम नें गाय चोरी करनें की वारदात में कडी छानबीन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गयें  आऱोपी की पहचान धर्मेन्द्र् पुत्र गंगासागर वासी रामगढ पचंकूला के रुप में हुई ।

                      जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ओमप्रकाश वासी  गांव टपरिया जिला पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि जो कि सैक्टर 25 पचंकूला में आशियान के पास  पशुपालन करके उनका दुध बेच कर गुजारा करता है  । जो कि शिकायतकर्ता के पास 20-25 गाय है । जो दिनाक 22.02.2021 को करीब 2 बजे के आसपास वापिस आया तो शिकायतकर्ता की गाय को कोई अन्जान व्यकित चोरी करके ले गया । जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 25 पचंकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 380 भा0द0स0 के तहत दर्ज किया गया । जिस मामलें की जांच स0उप0नि0 दीदार सिह के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरानें जांच गाय चोरी करके छोटा टैम्पो में ले जा रहे उपरोक्त आरोपी को खंगेशरा से गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पचंकूला पुलिस नें  गैम्बलिग कें मामलें में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना चौकी अमरावती व पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर कडी कार्यावाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें कें मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आऱोपियो की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र बसन्त लाल वासी कवँला अम्बाला शहर व हरदीप सिह पुत्र स्व. चरण सिह वासी सकेतडी पचंकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आऱोपी प्रवीण कुमार पुत्र बसन्त लाल के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया व आरोपी से जुआ में प्रयोग की गई 940 रुपयें बरामद कियें गयें । इसके अतिरिक्त आरोपी हरदीप सिह पुत्र स्व.चरण सिह के खिलाफ पुलिस थाना मन्शा देवी में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्यावाही की गई व आऱोपी सें जुआ में प्रयोग किये गये 1820 रुपयें की राशि को बरामद करके कार्यवाही की गई ।

पचंकूला पुलिस ने एडवाजरी जारी करते हुए नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे फर्जी लॉटरी से सम्बन्धित धोखाधडी से सावधान रहें’ ।

              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें नागरिकों को ऐसे घोटाले बाजों से सतर्क रहने का आग्रह करते हुए बताया कि यह अपराध का एक नया तरीका सामने आया है । जिसमें धोखेबाजों आपको आफर करते है कि आपनें लाटरी में इनाम जीता है जैसे कि (कार,मोटरसाईकिल, मोबाईल,कैश प्राईज,इत्यादि ) कृपा इस प्रकार के फ़्रॉड्‌ से सावधान रहें ।

               धोखाधड़ी के तरीके बारे बताते हुए उन्होंने कहा कि आपने कार, कैश प्राइज / इलैक्ट्रोनिक्स आइटम जीता है । जो धोखेबाज आपको मोबाईल एसएमएस, व्हाट्सएप मैसेज, या कॉल तथा आपको ईमेल या पोस्ट के माध्यम से सुचित करेंगें । तथा डाक व कोरियर और ईमेल पत्र और स्क्रैच कार्ड भेजगें कि आपने कार या मोटरसाइकिल जैसे उच्च मूल्य का पुरस्कार जीता है । आपको पत्र में उल्लिखित एक फोन नंबर पर कॉल करने के लिए कहा जाएगा, कि आपको इस इनाम को पानें के लिए कहेगें कि आमतौर इस “ऑफ़र” “पुरस्कार” की अवधि समाप्त होने से पहले लॉटरी का पैसा पाने के लिए व्यक्तिगत जानकारी और कुछ राशि जमा करवानी होगी जैसे कि (कोरियर राशि, कस्टम ड्यूटी, शिपिंग आदि) । ये भुगतान नकद या इनोट बैंक खाते में किए जाने वाले घोटाले हैं, जो घोटालेबाजों द्वारा नियंत्रित होते हैं और उन घोटालेबाजों द्वारा गलत किए जाते हैं जो बाद में उसी के साथ फरार हो जाते  हैं ।

इस बचने के बार एडवाईजरी  :-

  1.       बैंक खातों, क्रेडिट कार्ड, फोन या ईमेल भेजने वाले के बारे में व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी का खुलासा न करें क्योंकि इससे पहचान की चोरी हो सकती है ।
  2.     संदेहाजनक ई-मेल का जवाब न दें या संदिग्ध लिंक पर क्लिक करें । क्योंकि इसमें मालवेयर या वायरस हो सकता है । अपने ऑनलाइन दावों के फॉर्म कभी पूरे न करें ।
  3.    लॉटरी राशि प्राप्त करने के लिए कभी भी किसी को अग्रिम शुल्क का भुगतान न करें। लॉटरी की राशि प्राप्त करने के लिए कोई भी आपको पैसे देने के लिए नहीं कहेगा ।
  4.       याद रखें अगर आपने इसमें भाग नहीं लिया है तो आप कभी लॉटरी नहीं जीत सकते।
  5.  पचंकूला पुलिस नियमित रूप से सोशल मीडिया सहित संचार के विभिन्न तरीकों के माध्यम से साईबर अपराधो की रोकथाम के सुझावों को साझा कर रही है ताकि आम जन इन धोखेबाजों का शिकार न हों ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply