कांग्रेस का धरना स्थाई रहेगा: चन्द्रमोहन

पंचकूला 22 February:

 हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चंद्रमोहन ने कहा हमारा  धर्म बनता है किसानों के अनदोलन मै हम उनका साथ दै ओर साथ हि यह भी कहा कांग्रेस का धरना रोज़ चलेगा अलग अलग सेक्टरो मै किसानों के काले क़ानूनों को वापस लेने के लिये व डिजल व पेट्रोल की बड़ती किमतो के ख़िलाफ़ 

चन्द्रमोहन ने कहा हरियाणा सरकार, केंद्र सरकार द्वारा तीन  कृषि सुधार बिलों का विरोध कर रहे किसानों की आवाज को दबाने के लिए कुत्सित प्रयास कर रही है 

देश के अन्नदाता किसान और असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रर्मिकों और बेरोजगार युवाओं को अपने अस्तित्व को बचाने के लिए केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करने के लिए हड़ताल और विरोध का सहारा लेने पर विवश होना पड़ें। मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि क्या अपने अधिकारों की रक्षा करने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से इस देश के किसानों को अपनी बात गुगीं-बहरी सरकार को जगाने के लिए दिल्ली जाने का अधिकार नहीं है।            ‌                       

                        चन्द्र मोहन ने कहा कि  गठबंधन सरकार का यह फैसला आने वाले समय में उनके कफ़न में आखरी  कील साबित होगा। उन्होंने कहा कि अपनी फसल के उचित दाम मांगना अगर अपराध है, तो मैं भी इसका दोषी हूं, क्योंकि एक किसान होने के नाते मुझे संविधान ने यह अधिकार दिया है कि मैं  अपनी फसल  को  उचित मूल्य पर बेच सकूं‌। इसका मुझे अधिकार है । कोई भी कानून किसी पर जबरदस्ती  तरीके से थोपा नहीं जा सकता है।  

 उन्होंने किसानों की  वकालत करते हुए कहा कि किसानों को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज को उठाने से दिल्ली जाने से रोकने की बजाय  उनकी जायज मांगों को पूरा करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के बारे में अलग से कानून बना कर उनकी वेदनाओं ओर कष्ट को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, केन्द्र सरकार को अड़ियल रवैया त्याग कर तीनों क़ृषि कानूनों को तुरंत वापिस लेना चाहिए, ताकि किसानों के हितों पर डाका डालने से उन्हें बचाया जा सके।     

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा निरन्तर बढ़ाए जा रहे पट्रोल के  मूल्यों से यह सिद्ध हो गया है कि यह सरकार गरीबों के प्रति असंवेदनशील हो गई है। सरकार गरीबी को नहीं अपितु गरीबों को  मिटाने पर आमादा है। 

 चन्द्र मोहन ने याद दिलाया कि कांग्रेस के शासनकाल के ‌दौरान पट्रोल का भाव अन्तर्राष्टीय बाजार में 110 डालर  प्रति बैरल था और दिल्ली में पट्रोल 47 रुपए प्रति लीटर मिलता था और अब अन्तर्राष्टीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 40 रुपए प्रति बैरल प्रति डॉलर  से भी कम है, लेकिन पट्रोल के भाव 100/ के करीब पहुच गया है

ज़िला कांग्रेस प्रभारी अनील सैनी,शशी शर्मा,विजय बासलं, उपिंदर कौर आहलुवालिया, रवीन्द्र रावल,सुधा भारद्वाज,मनवीर गिल,डाक्टर राम प्रकाश, सन्दीप सोही,ओम शुक्ला,भावना गुप्ता,प्रियंका, हेमन्त किगरं,आर के ककड,राकेश सोधी,रमेश बामल,प्रवेश पैतका,सुषमा खन्ना ,विजय धिर,आर सी गुप्ता,इन्द्रजीत सिंह बडेच,कमलेश लोहाट, सन्तोष शर्मा,संजीव भरद्वाज,रवीकातं स्वामी,जगदीश राय,पकजं,उषा रानी,गुरमैल कोर, दलवीर,योगीनदर कवातरा,देविंदर शर्मा, आर बी पहुजा,सुनील सरोहा,

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply