राजस्व सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण में राजस्वकर्मी व पुलिस आपसी समन्वय से कार्य करें – जिलाधिकारी।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • राजस्व सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण में राजस्वकर्मी व पुलिस आपसी समन्वय से कार्य करें – जिलाधिकारी।
  • सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 48 शिकायतें प्राप्त राजस्व विभाग की 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि राजस्व सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण में राजस्वकर्मी व पुलिस आपसी समन्वय से शिकायतों का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों को चिन्हित कर तत्काल सरकारी भूमि को मुक्त कराया जाए। उन्हांने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुण दोष के आधार पर निस्तारित किये जाए। उन्हांने कहा कि किसी भी पीड़ित का अनावश्यक उत्पीड़न न किया जाए। शिकायतों का निस्तारण में पारदर्शिता बरती जाए। उन्होंने कहा कि निस्तारित शिकायतों के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी शिकायतकर्ता से फीडबैक लेकर पंजिका में दर्ज कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 48 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से मौके पर 04 शिकायतो का निस्तारण किया गया। श्री अखिलेश सिंह आज यहां तहसील नकुड़ में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वरासत के मामलों में कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय अवधिक के भीतर ऐसे प्रकरणों का निस्तारण किया जाना सुनिशिचत किया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग की 12, पुलिस विभाग की 06 , चकबंदी विभाग की 02, गन्ना विभाग की 01, जिला पंचायत राज की 02, आपूर्ति विभाग की 03, स्थानीय निकाय की 02, विद्युत विभाग की 03, विकास विभाग की 16, समाज कल्याण की 01 शिकायत प्राप्त हुई।शिकायतकर्ता श्री शाहिद खान पुत्र शब्बीर खान निवासी ग्राम धरौला ब्लाक व थाना नकुड ने तालाब खसरा नम्बर 527 पर दबंग भूमाफियाओं के अवैध कब्जे के विरूद्ध शिकायत की। जिलाधिकारी ने तहसीलदार नकुड को तालाब से अवैध कब्जा हटवाने के लिए तत्काल प्रभावी कार्यहेतु निर्देशित किया।

शिकायतकर्ता टिक्का पुत्र छज्जू निवासी कल्लरहेडी थाना व ब्लाॅक गंगोह ने गांव के ही उदयवीर व शोमवीर पुत्र हरवंश के विरूद्ध भूमि पर अवैध कब्जे संबंधी शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने एस0एच0ओ0 गंगोह को जांच कर निरीक्षण आख्या के अनुसार नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता रमेश पुत्र किशन निवासी मौहल्ला महाजनान कस्बा व थाना तीतरो ने यशपाल पुत्र किशन, शिवकुमार, रजत पुत्रगण यशपाल, सुशीला पत्नी यशपाल के विरूद्ध प्रार्थी के मकान पर जाने वाले आम रास्ते पर पीलर लगाकर उसे बन्द करने संबंधी शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने एस0ओ0 और ई0ओ0 तीतरों को संयुक्त रूप से हुए अवैध निर्माण को रूकवाने का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। 

समाधान दिवस के मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 एस0चन्नप्पा, ज्वाईंट मजिस्टेªट/उपजिलाधिकारी नकुड हिमांशु नागपाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बी0एस0सोढी तथा संबंधित विभागीय

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply