पुलिस फाइलें, पंचकुला – 28 दिसंबर

पंचक्ल – 28.12.2020

मारपिटाई व गोली चलाने के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार

                          पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना कालका की टीम ने किसी पुरानी रंजिश के मामलें में जान से मारने की नीयत से गोली चलाने व मारपिटाई करने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सुनील उर्फ सन्नी पुत्र प्रमोद कुमार वासी घाटीवाला पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 12.12.2020 को शिकायतकर्ता मोहन लाल पुत्र दीवान चन्द वासी पपलोहा पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी सहित अन्य 7-8 आरोपियो ने शिकायतकर्ता के साथ दिनाक 12.12.2020 को 9.30 पी.एम. पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई व शिकायतकर्ता की एक्टिवा के आगे कार लगाकर रोककर लाडी रोड डण्डा से मारपिटाई की गई । जिस बारे पुलिस थाना कालका पचंकूला में शिकायत प्राप्त होने पर उपरोक्त आरोपी व अन्य आरोपियो के खिलाफ धारा 147,148,149,323,341,307,452,506 भा0द0स0 तथा 25-54-59 आर्मस अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो अभियोग में आगामी कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 27.12.2020 उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला ने टवेरा गाडी चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                          पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि डिटैक्टिल स्टाफ पचंकूला ने गाडी चोरी करने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नौसाद पुत्र स्व.श्री अकबर वासी साहसपुर जट जिला सहारनपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रामपाल पुत्र जग्गी राम वासी अलीपुर पचंकूला ने शिकायत दर्ज करवाई कि 12.12.2020 को उन्होने अपने गाडी टवेरा खडी कर दी गई है । जब उन्होने 13.12.2020 को सुबह उठकर अपने गाडी नही मिली जिसको किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया है जो प्राप्त सूचना पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में उपरोक्त प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0  के तहत अभियोग दर्ज करके आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अम्ल में लाते हुए । उपरोक्त गाडी चोरी करने वाले आरोपी को कल दिनाक 27.12.2020 को आऱोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत किया गया ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply