पशुओं को जहर,कील इत्यादि देकर मारकर उनका मांस बाजारों में सप्लाई करने वाले आठ अभियुक्त किये गिरफ्तार

थाना मण्डी प्रभारी बी,एस,रावत को मिली बड़ी कामयाबी, पशुओं को जहर, कील इत्यादि देकर मारकर उनका मांस बाजारों में सप्लाई करने वाले आठ अभियुक्त किये गिरफ्तार,भारी मात्रा में कील, गुड, नीला तोथा सहित अन्य माल बरामद।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर थाना मण्डी प्रभारी बिजेन्द्र सिह रावत द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ कल देर रात्रि यहां 62 फुटा रोड पर पशुओं को जहर देने की फिराक में घूम रहे,एक गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार करने में बडी सफलता हासिल की है।थाना मण्डी प्रभारी ने बताया था,कि पकड़े गये सभी अभियुक्त शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशुओं से लेकर खेतों में बन्धे पशुओं को गुड से बने जहरीले लड्डू एवम कील इत्यादि देकर पहले उनकी हत्या कर देते थे,उसके बाद उन मृतक पशुओं का मांस बाजार में बेचकर  अच्छा मुनाफा कमा लिया करते थे।

आपको बता दे,कि कल देर रात्रि थाना मण्डी इंचार्ज बिजेन्द्र सिंह रावत अपनी पुलिस टीम उप-निरीक्षक सुनील कुमार,विनीत चौधरी,हेड कांस्टेबल दिलशाद,विजयवीर,राम कुमार,लोकेश,कांस्टेबल विवेक,योगश एवम विकास के साथ गस्त पर थे,कि अचानक यहां 62 फुटा मार्ग पर खड़े कुछ युवकों ने जैसे ही पुलिस टीम को आते देखा तो भाग खड़े हुए,पुलिस टीम ने भी अपनी दबंगता का परिचय देते हुए सभी को पकड़ लिया।पुछताछ करने पर पाया गया,कि यह तो वही गिरोह हे,जो पशुओं को जहर देकर उनका मांस बाजारों मे सप्लाई कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है। यहां 62 फुटा मार्ग पर भी यह गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था,जिसे पुलिस टीम ने समय रहते गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिह रावत ने बताया, कि इस गिरोह के सदस्य गुल सनव्वर पुत्र अनवर, नदीम पुत्र अनवर, आजम कुरेशी पुत्र अनवर कुरेशी,शाहरुख पुत्र नवाब सभी निवासी कमेला कालोनी, अरशद पुत्र इस्लाम निवासी एकता कालोनी थाना कुतुबशेर, तासीन पुत्र रशीद निवासी चांद कालोनी तथा जाकिर पुत्र मीर हसन निवासी कस्बा गंगोह शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं को गुड से बने जहरीले लड़्ड़ू तथा लोहे की कीले देकर पहले उनकी हत्या कर देते है,उसके बाद उन पशुओं को सस्ते में खरीदकर उनका मांस बाजारों में बेचकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे थे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार इस गिरोह के कब्जे से एक कनस्तर जिसमें लगभग ढाई किलो गुड मिला, 50 ग्राम कील, एल्मूनियम फास्ट फाइड,500 ग्राम नीला तोथा,8 चाकू,एवम आठ थैले जिसमें लड्डू मिश्रण गुड मिला बरामद किया।पुलिस ने सभी का चालान कर जेल भेज दिया है।इसके अलावा थाना मण्डी पुलिस ने ही चार माह से फरार चल रहे सरफराज पुत्र मुनफेत निवासी  रशीद नगर खाता खेडी को किया गिरफ्तार।इसके अलावा मण्डी प्रभारी ने ही एक टाँप-10 अपराधी शहजाद उर्फ गौरी पुत्र अब्दुल वहीद निवासी पीर वाली गली को एक देशी तमन्चे सहित किया गिरफ्तार।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply