“एबीएपी की चतुर्थ लेक्चर सीरीज का आयोजन रविवार को”
उदयपुर:
अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् की ओर से देवी अहिल्या बाई होल्कर लेक्चर सीरीज का आयोजन किया जा रहा है, जिसका चतुर्थ लेक्चर दिनांक 20 दिसंबर 2020 को सायं 5.30 बजे विभिन्न सोशल माध्यम द्वारा आयोजित किया जायेगा।
अधिवक्ता परिषद् -राजस्थान से उदयपुर इकाई की महिला प्रमुख एवं स्वाध्याय प्रभारी एडवोकेट भूमिका चौबीसा ने इस लेक्चर सीरीज पर जानकारी देकर बताया कि “सायबर जगत मे महिलाओ का उत्पीडन एवं उपचारात्मक उपाय” विषय पर उक्त वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे विषय पर राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीपति डॉ पुष्पेंद्र सिंह भाटी का प्रारंभिक पाथेय एवं बॉम्बे उच्च न्यायालय की अधिवक्ता जय वैद्य वक्तव्य प्राप्त होगा।
यह पूरा कार्यक्रम अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के अधिकारिक यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर लाइव संचालित किया जायेगा। इस सीरीज की विशेषता बताते हुये अधिवक्ता भूमिका चौबीसा बताती है कि इसके आयोजन की अभिरूचि केवल विधि क्षेत्र से सम्बंधित लोगो मे ही नही अपितु इसके सामाजिक विषय जो सीधे आमजन को जोडते है, के कारण समाज का हर वर्ग मे उत्साहपूर्वक होती है। और सामाजिक विषयो पर होने के कारण समाज मे अपराध एवं विधि के प्रति जागरुकता भी कायम होती है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!