पुलिस फाइलें, पंचकुला – 19 दिसंबर
पंचकुला – 19 दिसंबर :
पिस्तौल से गोली चलाकर जान से मारने की कोशिश करने के मामलें में सलिप्त आरोपी को किया गिरप्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाक 01.12.2020 को शिकायतकर्ता ने मोहन लाल वासी पपलोहा कालका पचंकुला नें जब वह अपने घर पर जा रहा था । आरोपी अमित व उसके साथियो ने मिलकर गोली चलाकर जान से मारने की नीयत से वार किया व लोहे की राड से व डण्डो से मार पिटाई करने के मामलें में आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना कालका में प्राप्त शिकायत पर धारा 147, 148, 149, 323, 341, 307, 452, 506 IPC & 25-54-59 ARMS ACT के तहत दर्ज किया जाकर अभियोग में आगामी कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना कालका की टीम ने सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान भाग सिह उर्फ भागा पुत्र राम कुमार वासी गोरखनाथ पिन्जौर पचंकूला के रुप में हुई । जो शिकायतकर्ता ने बतलाया की हमला करने वालो ने शिकायतकर्ता की स्कूटी के आगे कार लगाकर रोक लडाई-झगडा मारपिटाई की है तथा यह भी बतलाया कि आरोपीयान पहले भी शिकायतकर्ता से रन्जिश रखते थे । जो पहले शिकायतनामा भी हुआ जो पहले शिकायत के माध्यम से फैसला हो गया था । जो उपरोक्त आरोपियो ने फिर से लडाई झगडा मारपिटाई व जान से मारने की कोशिश की है ।
पचंकूला पुलिस ने कृषि विभाग से सब्सिडी हेतु फर्जी बिल बनाकर धोखाधडी के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि फर्म के फर्जी बिल बनाकर कृषि विभाग से सब्सिडी लेने हेतु मामलें में पुलिस थाना रायपुररानी के टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । जो गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान गुलशन पुत्र रज्जाक वासी जयन्तीपुर पिन्जौर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 12.03.2019 को शिकायतकर्ता जीत राम वासी जौली नें शिकायत दर्ज करवाई जो इस प्रकार है विषयः- फर्म के फर्जी बिल बनाकर कृषि विभाग से सब्सिडी हेतू फर्जी बिल कार्यालय में देने की बाबत धोखाधड़ी व फर्जी कागजात तैयार करने की बाबत मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्यवाही करने बारे । शिकायतकर्ता की अशोका बीज भंण्डार नजदीक बस स्टैंण्ड रायेपुर रानी जिला पंचकूला के नाम से दुकान है और मैं वर्ष 1999 से अशोका बीज भंडार फर्म के नाम से काम कर रहा हूँ यह कि कृषि विभाग पंचकूला, से मेरे पास फोन आया कि आपने अपनी दुकान पर कृषि यंत्र यानी स्प्रे पंप बेचा है तो मैंने कहा कि मैंने कोई पंप अपनी दुकान से नहीं बेचा तो कृषि विभाग से फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि फिर आपकी फर्म से 7 बिल स्प्रे पंप खरीद करने हेतु सब्सिडी प्राप्त करने के लिए कार्यालय में आए है मैंने उनको इन बिलों की कांपी देने के लिए कहा तो उन्होने व्हाट्सअप पर यह बिल भेजे हैं जिनको देखकर मैं भी आश्चर्यचकित हो गया हूँ क्योंकि मेरी फर्म की फर्जी बिल बुक तैयार करके उस पर यह बिल काटे गए हैं । यह कि स्प्रे पंम्प की सब्सिडी कृषि विभाग से प्राप्त करने के लिए मेरी फर्म की फर्जी बिल बुक तैयार करके तथा फर्जी बिल काटकर जिस पर हस्ताक्षर भी मेरे नाम से ही किसी ने किए हुए हैं । जो कि मेरे साथ तो धोखाधड़ी है ही, कृषि विभाग के साथ भी धोखाधड़ी है क्योंकि इन फर्जी बिलों के आधार पर सब्सिडी प्राप्त करके कृषि विभाग को भी चूना लगाने का प्रयास किया है । जिस मामलें में पुलिस थाना रायपुरानी में धारा 420,467,468,471 IPC के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जिस मामलें में पुलिस थाना रायपुररानी की टीम ने अभियोग में गहनता से जांच करते हुए आरोपी को गिरप्तार करके आगमी कार्यवाही की गई ।
पचंकूला नगर निगम के चुनाव को लेकर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूला में एम.सी.चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने नाकाबन्दी गस्त पडताल को लेकर अभियान की शुरुआत की है शराब तस्करी को लेकर पचंकूला पुलिस काफी सख्ती बरत रही है । कार, बाइक सहित प्रत्येक आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है । तथा इसके अलावा कोरोना महामारी के दौरान किसी प्रकार के नियमो की उल्लघना करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है । जैसे कि मास्क ना पहना व सोशल डिस्टैन्सिंग की पालना ना करने इत्यादि ।
पचंकूला क्षेत्र से जुडे पडौसी राज्यो के बार्डर पर नाकाबन्दी चैकिंग कर दी गई है । ताकि किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि व शराब की तस्करी में ना हो सके । इसके अलावा पचंकूला पुलिस ने गश्त के लिए विशेष टीम बनाई गई है जो गस्त पडताल पचंकूला क्षेत्र में मौजूद रहेंगी , तथा पुल के इस तरफ भी पुलिस ने निगरानी तेज कर दी है। हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है । हालांकि जांच के क्रम में के दौरान अवैध देस्सी शराब के मामलें में डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की पुलिस ने अवैध शराब के मामलें में एक आरोपी को गिरप्तार किया है । जिस आऱोपी से 10 अवैध देस्सी शराब की बोतल बरामद की है तथा आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया ।
पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने कहा कि पचंकूला शहर से लगने वाले दुसरे राज्यो के बॉर्डर नाके पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि किसी तरह से कोई बाहरी सामान ना आ सके जैसे शराब, पैसे जिसको लेकर कड़ी सख्ती बरती जा रही है ऐसा करने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी ।
डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला ने अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया की कल दिनांक 18.12.2020 को डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर 25 पचंकूला की टीम ने चुनाव के दिनो में गस्त पडताल नाकाबन्दी करते हुए एक आऱोपी को अवैध देस्सी शराब की 10 बोतल सहित गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान करणजीत पुत्र श्री राम वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 18.12.2020 को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम ने चुनाव के दिनों में नाकाबन्दी गस्त पडताल पर करते हुए सैक्टर 17 पचंकूला ढाबा के पास मौजूद थे । तभी राजीव कालौनी की तरफ से एक नौजवान लडका हाथ में प्लास्टिक कट्टा उठाये हुये आता दिखाई दिया । जो आगे खडी पुलिस की गाडी व पुलिस पार्टी को देखकर एक दम से पिछे मुडकर तेज कदमो से वापिस राजीव कलौनी की गली की तरफ जाने लगा । जिसको पुलिस की टीम को शक की बुनाह पर करीब 20-25 कदमो की दुरी पर जाकर लडके को प्लास्टिक कट्टा बा रगं सफेद सहित काबू किया और जिसका नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम करनजीत पुत्र श्री राम वासी राजीव कलौनी सैक्टर 17 पंचकुला जो प्लास्टिक कट्टा को खोल कर चैक किया गया तो पलास्टिक कट्टा बा रंग सफेद के अन्दर से 10 बोतल देशी शराब मार्का सतरंगी संतरा बरामद हुई । जिसको अवैध शराब अपने कब्जे मे रखने बारे लाईसैंस व परमिट पेश करने बारे कहा गया । जो आरोपी करनजीत उपरोक्त बरामदा शराब बारे कोई लाईसैंस व परमिट पेश नही कर सका । जिसके खिलाफ धारा 61(1)A-4-2020 हरियाणा आबकारी संशोधित अधिनियम थाना सैक्टर 14 पंचकुला में अभियोग दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!