विश्वकर्मा चोक पर बस शैल्टर का मेयर व नगरायुक्त ने किया उद्घाटन
सहारनपुर:
विश्वकर्मा चौक पर स्टार पेपर मिल के सौजन्य से बनाए गए बस शैल्टर व ट्रैफिक सिपाही के लिए बनाये गए शेड का बुधवार को मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
महानगर सहारनपुर में जहां नगर निगम नागरिकों के लिए सुविधाएं बढ़ाते हुए सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कार्य कर रहा है वहीं अनेक बड़े प्रतिष्ठान व संस्थाएं भी सहयोग के लिए आगे आ रही हैं। बुधवार को सहारनपुर के प्रख्यात औद्योगिक संस्थान स्टार पेपर मिल के सौजन्य से विश्वकर्मा चैक पर बनवाये गए बस शैल्टर और ट्रैफिक सिपाही के लिए बनाये गए शेड का मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। ये दोनों पूर्णतया स्टील से निर्मित की गयी है। इस अवसर पर स्टार पेपर मिल के महाप्रबंधक मोहन शर्मा व सीजेएम आई जे सिंह के अलावा पार्षद प्रदीप उपाध्याय, सिद्धार्थ सैनी, पार्षद प्रतिनिधि अजय शर्मा व भाजपा के निवर्तमान महानगर महामंत्री नीरज महेश्वरी आदि भी मौजूद रहे।
मेयर संजीव वालिया ने कहा कि आज अगर सहारनपुर विकास पथ पर दौड़ रहा है तो उसमें सहारनपुर के सभी वर्ग-संप्रदाय के लोगों का सहयोग है। लाॅक डाउन में सामाजिक, व्यापारिक व आध्यात्मिक संस्थाओं तथा कई बड़े औद्यौगिक प्रतिष्ठानों ने जो सहयोग दिया है उसी के सहारे सहारनपुर नगर निगम प्रदेश में एक मिसाल कायम कर पाया है। उन्होंने बस शैल्टर व सिपाही शेड में सहयोग के लिए स्टार पेपर मिल का आभार जताया।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि नगर निगम लगातार नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। शहर के लिए बनायी गयी योजनाएं अब धरातल पर उतरनी शुरु हो गयी है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सहारनपुर को कूड़ा मुक्त कर स्वच्छता में पूरे देश में नंबर वन पर लाना है। उन्होंने सभी लोगों से स्वच्छता अभियान में सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि जन सहयोग के बिना कोई भी योजना सफल नहीं हो सकती। इंदौर अगर आज नंबर वन है तो उसमें वहां के हर नागरिक का सहयोग है और यदि इंदौर नंबर वन आ सकता है तो सहारनपुर क्यों नही।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!