भारतीय किसान यूनियन तोमर ने कृषि बिल MSP काले कानून व 1 साल से गन्ना भुगतान न होने पर सहारनपुर जि़लाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

भारतीय किसान यूनियन तोमर ने  सहारनपुर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा 19 दिन से लगातार चल रहे कृषि बिल काले कानून के खिलाफ किसानों का विरोध प्रर्दशन सरकार इस कृषि बिल 3 काले कानून को वापस ले और 1 साल से जो किसानों का गन्ना भुगतान नहीं हो पाया है उसका भुगतान करें।  चैधरी सुदेश पाल (प्रदेश अध्यक्ष), श्याम सिंह राणा (जिला अध्यक्ष), महानगर अध्यक्ष शाहनवाज़ खान, अजय पुण्डीर ( मंण्डल अध्यक्ष) ने कहा सरकार हम किसानों पर ध्यान नहीं दे रही है और केन्द्र सरकार इस कृषि बिल काला कानून को वापस ले और किसानों पर जो जुल्म लगातार हो रहा है उसकों रोके ।1.तीनों कृषि बिल निरस्त किए जाये।2.किसानो को नलकूपों की बिजली मुफ्त दी जाये।3. ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं कि शिक्षा के लिए स्कूल कालेजों का निर्माण कराया जाए।4.जिन गांवों में पानी की टंकियां अर्धनिर्मित है या निर्माण नहीं हुआ है उन गांवों में पानी की टंकियों का निर्माण कराया जाए।5.गम्भीर बिमारियों से ग्रस्त किसानों व मजदूरों का इलाज पूरे भारतवर्ष में निःशुल्क कराया जाए।6.किसानो पर दर्ज बिजली के मुकदमे खत्म किये जाए।

ज्ञापन देने वालों मे  प्रदेश अध्यक्ष चैधरी सुदेश पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष रईस मलिक, अनिल राणा (जिला उपाध्यक्ष), (महानगर अध्यक्ष) शाहनवाज़ खान , (महानगर उपाध्यक्ष) शाहनवाज़ चांद,  इमरान खान (प्रवक्ता), सैयद ज़ायर हुसैन (महानगर मिडिया प्रभारी), आरिफ मलिक( जिला मिडिया प्रभारी), शाबान मलिक (यूवा महानगर अध्यक्ष), उस्मान मलिक (युवा महानगर उपाध्यक्ष), राव मौहसीन, दीपक त्यागी (कोषाअध्यक्ष), राव सलीम जजनेर, राजकुमार माणीक,  आदि लोग उपस्थित रहे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply