आबकारी विभाग ने जाना आग बुझाने का सही तरीका

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर अपर मुख्य सचिव आबकारी उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के निर्देशों के चलते अग्नि शमन अधिकारी सहारनपुर के आदेश के अनुपालन में प्रभारी फायर सर्विस सहारनपुर धर्मवीर सिंह द्वारा टीम के साथ आज कार्यालय उप आबकारी आयुक्त सहारनपुर प्रभार नवाबगंज चौक पहुँचकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया, इस दौरान आबकारी विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा से बचाव के सम्बन्ध में फायर परीक्षण दिया गया।

 उप आबकारी आयुक्त सहारनपुर प्रभार राकेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि प्रभारी फायर सर्विस सहारनपुर धर्मवीर सिंह द्वारा आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल कर बचाव के तरीके बताए गए।इसके साथ ही मॉक ड्रिल के माध्यम से अधिकारियों व कर्मचारियों ने आग बुझाने के तरीके को समझा एवं सभी ने अभ्यास भी किया, गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद उसे बुझाने और अन्य कारणों से आग लगने पर उस पर नियंत्रण के उपाय की जानकारी सभी को दी गई, सभी कर्मियों को आग जैसी आपदा को नियंत्रित करने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई, गैस सिलेंडर, बिजली और अन्य कारणों से लगने वाले आग पर नियंत्रण के उपाय बताए गए, अग्निकांड में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए भी विस्तृत जानकारी दी गई।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply