एक मारूती कार सहित टावर का हजारो का सामान बरामद कर, सभी को भेजा जेल
राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
थाना सदर प्रभारी पंकज पंत ने अपनी पुलिस टीम के साथ आज जबरदस्त छामेमारी कर चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता हासिल की है।
आपको बता दे,कि यहां लकड़ी के पुल के पास थाना सदर प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे,कि अचानक यहां एक खण्डर मकान में यह गैंग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था,कि अचानक पुलिस को देखते ही जेसे ही इस गैंग के सदस्यों ने भागने का प्रयास किया,तो पुलिस दल ने अपनी दबंगता का परिचय देते हुए इन सभी को पकड़ लिया।पुलिस द्वारा पकड़े गये इन सभी पांचो अभियुक्तों मान सिंह पुत्र हरिप्रशाद निवासी क्लेमन टाउन देहरादून,विनय कश्यप पुत्र सर्वेश कश्यप फरूर्खाबाद,ब्रजमोहन उर्फ भूरा पुत्र रामनारायण सिह निवासी मेनपुरी,तथा जीतेन्द्र उर्फ पप्पी पुत्र श्रीकृष्ण गेरवा ठाकुर निवासी कन्नौज के कब्जे से एक अदद पिलास,एक वायर कटर,दो पेंचकस,एक नुकिली रापी,एक रिंच,एक पाना,एक आरी,एक छेनी, एक बलेट,चार ब्लेड आरी,एक हथोडी,एक हथोडा,एक पाईप रिंच,एक नुकिली लोहे की राँड,चार मंकी केप,तीन जोड़ी ग्लवज,एक बंडल टेप,चार जोड़ी जूते के फित्ते,एक मारूती-800 जिसका नम्बर यू,के,-7 डी,एच,0920,6 मोबाइल फोन,दो आधार कार्ड,दो डी,एल,,एक पेन कार्ड,तीन एटीएम तथा एक वोटर आई,डी, बरामद की।थाना सदर प्रभारी पंकज पंत ने बताया,कि यह गैंग पहले रात मे रेकी करता है,उसके बाद टावर पर तेनात गार्ड को बन्धक बनाकर घटना को अंजाम देता है।सभी का चालान काट दिया गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थाना प्रभारी सहित उप-निरीक्षक अशोक कुमार,हरिओम सिह सहित कांस्टेबल शाहनवाज,राजवीर,मुकेश,दीपक,सुनील,अरविंद,अय्यूब अली तथा अजीत कुमार मोजूद रहे।