राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन मे तथा थाना फतेहपुर प्रभारी की देखरेख मे उनकी पुलिस टीम द्वारा दो अपराधियो को ढेड किलो चरस तथा दूसरे टाँप-10 अपराधी को चाकू सहित गिरफ्तार करने मे बड़ी सफलता हासिल की है।फोन पर जानकारी देते हुए थाना फतेहपुर प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर के दिशा निर्देशन में थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त संदीप पुत्र रामप्रसाद व अनुज पुत्र रामप्रसाद निवासी गण फरकपुर नवादा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर को ग्राम मोहम्मदपुर कंडेला के जंगल में क्रमश: 800,700 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसके संबंध में थाना फतेहपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 607/20 व 608 /20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।आपको यह भी बता दे,कि फतेहपुर इंस्पेक्टर की देखरेख मे ही एक टाँप-10 अपराधी शमीम पुत्र अजीज निवासी ग्राम गंदेवडा को भी चाकू सहित गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।पुलिस ने तीनों अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया है।