पुलिस फाइलें, पंचकुला – 18 नवम्बर

दिनांक 18, नवम्बर  2020.

पचंकूला पुलिस ने बाल विवाह करवाने के जुर्म में आरोपी पण्डित  को किया गिरफ्तार

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने अपराधो पर रोकथाम लगाने हेतु निर्देश दिये गये है जिन निर्देशो की पालना करते हुए पुलिस थाना मन्शा देवी की टीम ने बाल विवाह करवाने करवाने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार  किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सोनू कोशिक पुत्र रोहताश वासी मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई  । प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना मन्सा देवी में जानकारी प्राप्त होने पर बाल विवाह के सम्बन्ध में 18.10.2020 को अभियोग दर्ज किया गया था । जिस अभियोग में अनुसधानकर्ता ने गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपी पण्डित को बाल विवाह करने के जुर्म में गिरप्तार कर लिया गया । जो इस मामले में उपरोक्त आरपोपी पंडित सोनू शर्मा, पुरोहित, एमडीसी, सेक्टर 4, पंचकूला ने विवाह करते समय लडकी को जन्म तिथि के सम्बन्ध में कोई सबूत नही लिया गया था जिसकी उर्म विवाह के समय 17 साल कुछ महिने थी

पचंकूला पुलिस ने चलाये गये अभियान के तहत ईनामी मोस्ट वांटेड व एक उदघोषित अपराधी को गिरप्तार किया गया ।

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने उदघोषित अपराधियो की धरपकड करने के लिए अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच सेैक्टर 26  पचंकूला की टीम ने एक मोस्ट वांटेड अपराधी को नशीला पदार्थ की तशकरी के मामलें अपराधी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान जसविन्द्र सिह उर्फ बिन्द्र पुत्र करतार सिह वासी फतेहपुर टपरियां जिला मौहाली पजांब जो कि मोस्ट वांटेड अपराधी है जिस को पकडने पर 5000 हजार रुपये का इनाम भी रखा गय़ा था जो कि नशीला पदार्थ की राजस्थान से तशकरी करने के मामलें से फराऱ था जिसको पचंकूला पुलिस की क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 की टीम ने गिरफ्तार करके एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

              पचंकूला पुलिस की क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 की टीम ने 6 साल से फरार उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया जिस अपराधी की पहचान भरत पुत्र ओजमरु वासी खडक मन्गौली पचंकूला ने वर्ष 2014 में घर में घुसकर लडाई झगडा मार पिटाई की गई थी जिस पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग सख्या 540/2014 भा.द.स. 452/506/323/326 पुलिस थाना सैक्टर 05 जिस आरोपी को माननीय न्यायाल के द्वारा उदघोषित अपराधी कर दिया गया था जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग सख्या 436 /2020 भा.द.स. 174-ए के तहत दर्ज की गई थी ।

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें नशीला पदार्थ की तसकरी के मामलें मे 5 हजार रुपये ईनामी  मोस्ट वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया ।

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने नशे पर रोकथाम लगाने के लिए व नशे के तशकरो को काबू करने के लिए विशेष अभियान चलाकर नशे के तशकरो को गिरप्तार करते हुए कल दिनाकं 17.11.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने डोडा चुरा पोस्त(भुक्की) नशीला पदार्थ की तशकरी के मामलें में फरार 5000 हजार रुपये के ईनामी आरोपी को गिरप्तार किया गया । जो आरोपी की पहचान जसविन्द्र सिह उर्फ बिन्द्र पुत्र करतार सिह वासी फतेहपुर टपरियां जिला मौहाली पजांब के रुप में हुई ।

                              प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25.05.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें चण्डीमन्दिर टोल प्लाजा के नजदीक से ट्रक ड्राईवर रामकुमार पुत्र बालक राम वासी रामपुर सियुडी पिन्जौर ट्रक में 2 क्विंटल डोडा चुरा पोस्त(भुक्की) सहित गिरफ्तार किया गया था । जिस सम्बन्ध में पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में अभियोग दर्ज करके कार्यवाही अमल में लाई गई । जो ड्राईवर रामकुमार की पुछताछ के अनुसार सामने आया कि उपरोक्त आरोपी जसविन्द्र उर्फ बिन्द्र कुमार पुत्र करतार सिह  के ट्रक पर ड्राईवरी करता था और जसविन्द्र  ही उसको पैसे देकर राजस्थान से चुरा डोडापोस्त अपने लिये मंगवाता था । जो अभी तक जसविन्द्र फरार था जिस को गिरफ्तार करने पर 5000 रुपये ईनाम सहित मोस्ट वान्टेड घोषित किया गया था जिसको क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत 1 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply