देवबंद पुलिस ने पकड़े तीन स्मैक तस्कर, 3 करोड़ से अधिक की स्मैक हुई बरामद।
राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
सहारनपुर कोतवाली देवबंद के खानकाह चौकी इंचार्ज असगर अली की टीम के एसआई शशांक गिरी, एचसी भूषण, कांस्टेबल सुरेंद्र व एसओजी टीम ने मुखबिर की स्टीक सूचना पर उत्तराखंड के 3 शातिर स्मैक तस्करो कों गिरफ्तार कर जेल भेजा है पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए कथित तस्कर जब्बार पुत्र विरासत निवासी ग्राम सिरचंदी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार, रिहान पुत्र फुरकान निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार, इनाम पुत्र इलियास निवासी सिरचंदी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को काफी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस ने 1 किलो स्मैक (मादक पदार्थ) बरामद की है, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत करीब 3 करोड रुपए के आसपास आंकी जा रही है, पकड़े गए तीनों स्मैक तस्कर उत्तराखंड के भगवानपुर के रहने वाले हैं, जो स्मैक को बेचने के लिए यमुनानगर जा रहे थे यह मामला थाना देवबंद क्षेत्र के जामिया तिब्बिया कॉलेज के पास का बताया जा रहा है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!