पुलिस फाइलें, पंचकुला – 04 नवंबर
पचंकूला पुलिस ने कम्पनी के मालिक को लापरवाही बरतने के आरोप में आग लगने के कारण पास की कम्पनी के सामान का नुकसान पहुँचाने के मामले मे आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने सभी थाना प्रबंधक व सभी पुलिस चौकी इन्चार्ज व सभी क्राईम ब्राचं को अपराधो की रोकथाम लगाने हेतु तथा अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनाक 03.11.2020 को पुलिस चौकी सैक्टर 19 पचंकूला ने इन्डस्ट्रीयल एरिया फेस -2 पचंकूला में कैमिकल की कम्पनी में आग लगने के कारण पास की फर्नीचर के कम्पनी में नुकसान होने का मामलें में आरोपी को गिरप्तार किया गया है जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अशवनी जिन्दल पुत्र मदन लाल वासी सैक्टर 15 पचंकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तरुणदीप सिह पुत्र स्व0 श्री जसवन्त सिह वासी एस.ए.एस नगर मौहाली ने पुलिस चौकी सैक्टर 19 पंचकुला में शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता बतौर मैनेजर कार्यरत V.N.LUXURY HOUSE L.L.P. के नाम से फैक्टरी है जिस फैक्टरी मे फर्नीचर का काम होता है । जो दिनाक 11.08.2020 को समय करीब 8.00 पी0एम0 को हम अपना फैक्टरी को बन्द करके घर चले गये थे जो हमारे फैक्टरी का चौकीदार विनय शर्मा है जिसने रात करीब 11.30 पी0एम0 पर फैक्टरी के मालिक को फोन करके बतलाया कि पास के प्लाट न0 IND AREA PH-2 PKL में आग लगी गई है व धुआ भी उठ रहा है तभी शिकायतर्का फैक्टरी पर पहुचा मेरा मालिक शोरूम पर पहुचा हुआ था जो हमने देखा कि हमारे फैक्टरी के साथ लगते प्लाट न0 में काफी आग लगी हुई थी और आग की उच्ची उच्ची लपटे साथ लगते हमारे फैक्टरी की तरफ आ रही थी और हमारे फैक्टरी मे भी आग लग गई थी इतने मे फायर ब्रिग्रेड की गाडियो ने आकर आग पर काबु किया जो हमारे फैक्टरी के शीशे कांच,लाईट पोल व अन्य काफी समान जलकर राख हो गया । जो पास के प्लाट न0 IND AREA PH-2 PKL काफी मात्रा मे फैक्टरी के अन्दर CHEMICAL के DRUMS रखे हुए थे और CHEMICAL के DRUMS मे आग लग गई तथा आग लगने से इतने भयंकर विस्फोट हुआ कि आस पास के परिवार अपने घरो से निकलकर जान बचाने के लिए घर छोडकर सडक पर बाहर आ गये जो प्लाट न0 IND AREA PH-2 PKL के मालिक ने CHEMICAL के DRUMS को रखने मे लाहपरवाही ना बरतता तो ऐसा विस्फोट ना होता जिस प्राप्त शिकायत पर थाना सैक्टर 20 पचंकूला में कम्पनी के मालिक के खिलाफ धारा 285,336,427 भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो अनुसंधान में अनुसधानकर्ता के द्वारा गहनता से जांच करते हुए कल दिनाक 03.11.2020 को आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही ही गई ।
क्राईम ब्रांच पचंकूला ने अवैध असला सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने सभी थाना प्रबंधक व सभी पुलिस चौकी इन्चार्ज व सभी क्राईम ब्राचं को अपराधो की रोकथाम लगाने हेतु गस्त पडताल करने हेतु निर्देश दिये गये है ताकि पचंकूला क्षेत्र में कोई असामाजिक गतिविधि पैदा उत्पन्न ना हो । अधिकारियो के द्वारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए क्राईम ब्राचं पचंकूला सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें कल दिनांक 03 नवम्बर 2020 को अवैध असला सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अनिल कुंमार पुत्र बिल्लू वासी खडक मन्गौली पचंकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 03 नवम्बर 2020 को क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 19 पचंकूला व सैक्टर 20 पचंकूला से माजरी चौकं से घग्गर पुल पर मौजूद थे । तभी अचानक माजरी चौंक की तरफ से एक लडका आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर तेज कदमों से चलने लगा तभी क्राईम ब्रांच की टीम ने लडके पर शक होने पर साथी मुलाजमान की सहायता से काबू करके पुछताछ की गई जिन्होने अपना नाम उपरोक्त बतलाया । जिस पर शक पर होने तलाशी ली गई । जिस से तालाशी लेने पर एक 315 देस्सी कट्टा व एक जिन्दा रोंद बरामद किया गया । जिसके पास से लाईसैन्स बारे पुछा गया जो कोई सन्तुष्ट जवाब पेश ना कर सका । जिसके खिलाप अवैध असला रखने के जुर्म में उपरोक्त आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचंकूला में 25-54-59 आर्मस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो आरोपी को माननीय पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
दिनांक 04, नवम्बर 2020.
पुलिस कर्मचारियो पर हमला करने वाले 13 आरोपियो को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनाक 03.11.2020 को गाँव रत्तेवाली पचंकूला में माईनिंग के सम्बन्ध में शरारती तत्व लोगो ने रोड पर जाम किया गया था जो सिविल व पुलिस प्रशासन अधिकारियो द्वारा धरना प्रर्दशन के दौरान बैठे लोगो के धरना पर बैठने से और रोड जाम करने से रोकने के लिए समझाने बारे गये थे तो शरारती तत्वो ने पुलिस कर्मचारियो पर जान लेवा हमला कर दिया था जिसमें 16 पुलिस कर्मी घायल हुए । जो पचंकला पुलिस ने 114, 147, 148, 149, 186, 188, 283, 307, 332,341,353,379- B, 384, 427,270,271,120-बी ,भा0द0स0 वा 25-54-59 आर्म्स एक्ट वा 3,4,5 PDP ACT इन धाराओ के तहत अभियोग दर्ज करके 13 लोगो को गिरफ्तार किया गया है जो गिरप्तार किये हुए लोगो को माननीय पेश अदालत किया गया जिनमे से 09 लोगो को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जिनमें से 04 लोगो को 5 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि इस प्रकार की शरारत करने वाले अन्य सलिप्त आरोपियो को भी गिरफ्तार किया जायेगा । जो गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान महेन्द्र सिह, सुभाष चन्द्र, करनैल सिह, सन्जीव ,जय सिह, सर्वण सिह, बालक राम, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार , रामपाल, शेर सिह ,राकेश सुनीता, कमलेश, के रुप में हुई ।
पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने गाँव रत्तेवाली में पुलिस पर हुए पत्थराव के मामले मे गाँव का दौरा किया ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कल दिनाकं 03.11.2020 को गाँव रत्तेवाली माईंनिग के मामलें में शरारती तत्वो ने पुलिस पर हमला किया गया था जिसकी वजह से 16 पुलिस कर्मी घायल हुऐ थे । जिसको मध्य नजर रखते हुए आज दिनाक 04.11.2020 को पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने गाँव रत्तेवाली का दौरा किया व तैनात पुलिस बल का निरिक्षण भी किया ताकि गाँव रत्तेवाली में शान्ति व्यवस्था बनी रहें व दौबारा इस प्रकार की को स्थिति पैदा ना हो ।
जो इस मामले को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है तथा यहा पर भारी सख्या में पुलिस कर्मचारियो को तैनात कर दिया गया । ताकि दौबारा इस प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि ना हो । इस दौरान श्री मुकेश कुमार ह.पु.से सहायक पुलिस आयुक्त कालका ,श्री सतीश कुमार ह.पु.से सहायक पुलिस आयुक्त पचंकुला ,श्री दीपक कुमार निरिक्षक प्रबन्धक थाना चण्डीमन्दिर व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!