अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गिरोह के 10 शातिर गिरफ्तार, साढ़े चार लाख बरामद 53 लाख फ्रीज

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • सहारनपुर नगर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
  • एसएसपी डाॅ. एस चन्नपा ने किया प्रैस वार्ता में खुलासा
  • एसएसपी ने 25 हजार रूपये दिया नकद ईनाम

नगर कोतवाली पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है, नगर कोतवाली पुलिस ने 10 ऐसे शातिरों को पकडा है, जो भोले-भाले लोगो को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे, साईबर क्राईम थाने के आपरेटर्स की मदद से ऐसे शातिरों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. एस. चन्नप्पा के कुशल निर्देशन में सहारनपुर पुलिस लगातार सराहनीय कार्य कर कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका अदा कर रही है।

आज पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. एस. चन्नप्पा ने खुलासा करते हुए जानकारी दी कि नगर कोतवाली पुलिस टीम ने एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर बेहतरीन गुड वर्क को अंजाम दिया है। लंबे समय से भोले भाले लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाकर उनके बैंको में जमा रकम को हड़पने वाले गिरोह के 10 शातिरों को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है, इस खुलासे में साइबर क्राइम थाने के ऑपरेटर्स द्वारा भी अहम भूमिका निभाई गई है। साथ ही साथ नुमाईश कैम्प चौकी प्रभारी लोकेन्द्र राणा की भी शातिरों को पकड़ने में अहम  भूमिका रही।

एसएसपी ने बताया कि नेपाल के दो शातिरों के साथ मिलकर यहां के एक महिला सहित 8 अपराधी ठगी के मामले करने में लगे हुए थे, जिन्हें पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। एसएसपी ने बताया कि नेपाल के दो शातिरों के साथ मिलकर यहां के एक महिला मुमताज उर्फ छमकछल्लों सहित 8 अपराधी ठगी के मामले करने में लगे हुए थे, जिन्हें पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। सभी 8 शातिर अपराधी सहारनपुर के निवासी हैं जबकि दो नेपाली अपराधी दिल्ली में रहकर अपराधों को अंजाम दे रहे थे पुलिस द्वारा इनके द्वारा इस्तेमाल में लाए जा रहे 24 मोबाइल फोन और 664 सिमकार्ड बरामद किए गए हैं वहीं 4,50,000 रुपए नगद बरामद किए गए हैं जबकि 1400 पेटीएम खाते ब्लॉक कराए गए एवं 53 लाख रुपए फ्रीज कराए गए हैं। इनके साथ गिरोह में शामिल महिला भोले भाले लोगों को योजनाओं और स्कीमों के बारे में बताकर उनके आधार कार्ड और फोटो हासिल करती थी जिससे ये नए सिम खरीदकर घटनाओं को अंजाम देते हैं।

इस बड़े खुलासे के बाद अब आम लोगों को कुछ सुकून जरूर हासिल हुआ होगा, वहीं कोतवाली नगर प्रभारी राकेश कुमार, चौकी नुमाईश कैम्प प्रभारी लोकेंद्र राणा, एसआई धर्मेंद्र, एसआई अतुल कुमार, महिला उप निरीक्षक यूटी मंजू शर्मा, साईबर सेल कांस्टेबल गौरव तोमर,   सहित पुलिस टीम इस बेहतरीन गुड वर्क के लिए सराहना की पात्र है, एसएसपी डाॅ. एस चन्नप्पा ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को  25 हजार रुपये नकद इनाम देने की भी घोषणा भी की है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply