पुलिस फ़ाइल, पंचकुला – 29 सितम्बर

पंचकूला 29 सितम्बर  :

पचंकुला पुलिस ने ट्रैफिक मार्शलो को ट्रैफिक बारे दिये दिशा निदेर्श ।

मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार श्री राजकुमार ह0पु0से0 सहायक आयुक्त पचंकुला ने ट्रैफिक के मार्शल कृष्ण गोयल, नितेश गोयल, सुरेन्द्र लाडी, गगन शर्मा, रविन्द्र रावत, अन्कुर गुलाटी , राहूल वर्मा तथा रोड वैलफेयर एसोसियेशन के मैम्बर के साथ ट्रैफिक थाना सैक्टर 04 पचंकुला मे मीटिंग ली गई । मीटींग मे ट्रैफिक मार्शलो तथा रेजिडेन्ट वैलफेयर एसोसियेशन के साथ बातचीत की गई कि पचंकुला क्षेत्र मे किस अतिरिक्त चौंक पर ट्रैफिक लाईट की जरुरत है जिससे जाम की स्थिति को नियत्रित किया जा सके तथा ट्रेैफिक से सम्बन्धित किसी भी समस्या का समाधान किया जा सके ।

                              पचंकूला क्षेत्र मे कौन सी सडको पर सुधार की जरुरत है  ताकि इस प्रकार की सम्स्याओ का जल्द से समाधान किया जाये । जिन ट्रैफिक मार्शलो को चैकिग के दौरान पुलिस के डयूटी पर लगाया जाता है ताकि पुलिस के ट्रैफिक मुलाजमान तथा आमजन को कोई किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो ।

इस मीटींग मे राजकुमार ह॰पु॰ से सहायक पुलिस आयुक्त पचंकुला, ट्रैफिक इन्सपैक्टर  सुखदेव सिह , पचकुला क्षेत्र के सभी ट्रैफिक मार्शल तथा  रेजिडेन्ट वैलफेयर एसोसियेशन मौजुद रहे  ताकि ट्रैफिक से सम्बन्धित सम्स्याओ पर विचार विमर्श किया तथा उन समस्याओ पर जल्द से जल्द समाधान करने के  लिए विचार विम्रश किया गया ।

इन्दिरा कालोनी मे रात मे मार पिटाई झगडा करने व गाडीयो व कैमरो की तोडफोड करने के जुर्म मे आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकुला की टीम ने अपराधो पर नकेल कसते हुए कल दिनांक 28.09.2020 को रात मे इन्दिरा कालोनी मे मार पिटाई व झगडा करने वालो के किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान मुकेश पुत्र रमेश यादव वासी इन्दिरा कालौनी , अनुषा पुत्र श्री नाथ वासी इन्दिरा कालोनी तथा कार्तिक पुत्र शिव प्रकाश वासी इन्दिरा कालौनी पचंकुला के रुप मे हुई 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता नवीन S/O राममेहर  इन्दिरा कालोनी सैक्टर 17  पंचकुला वा उम्र – 30 साल  ने शिकायत दर्ज करवाई की शिकायतकर्ता जो कि मेहनत मजदुरी का कार्य करता है । जो दिनांक 27/09/2020 को समय करीब 11:30 PM पर शिकायतकर्ता वा उसका दोस्त सोनु S/o शशी भूषण वासी इन्दिरा कालोनी पुल पर बैठे थे। उसी समय मुकेश, मुन्ना S/o रमेश यादव, कार्तिक S/o  शिव प्रकाश, गोल्टा S/o बृजेश, अनुषा S/o श्री नाथ, कालु S/o राजकुमार पुरानी रंजिश को लेकर हमवशवरा  होकर लाठी, डन्डे, गन्डासी, लोहा राड, चाकु लेकर शिकायतकर्ता वा उसके दोस्त सोनु पर हमला कर दिया जो मुकेश वा मुन्ना ने अपने अपने हाथ मे पकडी लोहा राड से शिकायतकर्ता के दाहिने कन्धे पर मारी वा कार्तिक ने अपने हाथ पकडे हुए चाकू का वार शिकायतकर्ता की नाक पर किया, अनुषा वा कालू ने शिकायतकर्ता को गददे मुकके मारे वा गोल्टा मेरे को कमर मे पत्थर मारा उसके बाद मौका पर रमेश S/O हंसनाथ, अरमान S/O कृष्ण मौका पर आ गये जिन्होने अपने हाथ मे पकडी हुई कांच कि बियर की बोतले सोनु के सिर मे मारी और मुकेश वा मुन्ना ने सोनु को सिर मे पत्थर मारे और उपरोक्त अन्य ने भी सोनु के साथ मारपीट की जिससे उसके शरीर पर काफी चोटे आई जो लडाई का शोर सुनकर विजय कुमार S/o शिवकुमार वा अन्य पडोसी मौका पर आ गये जो इन्हे देखकर उपरोक्त व्यक्ति मौका से हथियारो सहित भाग और जाते-2 यह कह रहे थे कि आज तो बच गये आईन्दा जान से मार देंगे और रास्ते मे जाते विजय के मकान का दरवाजा तोड दिया और बाहर खडी कार न0 CH01AF-5454 वा एक्टीवा, कैमरा वा A.C तोड दिये जो उपरोक्त मुकेश, मुन्ना, कार्तिक, गोल्टा, अनुषा, कालु, रमेश, अरमान, सोनु वा अन्य 4-5 लडको ने हमारे साथ नाजायज मारपीट की है जिस बारे प्राप्त दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचकुला ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपीयो के खिलाफ धारा 147,149,323,427,506 भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपीयो को गिरप्तार कर लिया गया

क्राईम ब्राच पचंकुला की टीम ने सट्टा खाईवाले को किया गिरफ्तार 

मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकुला की टीम ने अपराधो पर नकेल कसते हुए कल दिनांक 28.09.2020 को गस्त पडताल के दौरान सट्टा खाईवाले को काबू किया । काबू किये गये आरोपी की पहंचान सतबीर सिह पुत्र गुरमेल सिह वासी पिन्जौर पचकुला के रुप मे हुई ।

               प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 28.09.2020 को क्राईम ब्राच सैक्टर 19 पचंकुला की टीम गस्त पडताल चरणीया T-Point पिन्जौर के पास मौजूद थी । दौरान गस्त पडताल के दौरान मुखबर खास ने सुचना दी की सतबीर सिह पुत्र गुरमेल सिह गाँव जोलुवाल के पास सट्टा खाईवाला सरेआम काम करता है जहा पर उँची उँची आवाज मे कहता आओ किस्मत आजमाओ जिस प्राप्त सुचना पर क्राईम ब्राच की टीम ने साथी मुलाजमान के साथ बताई हुए स्थान पर रेड की गई जहा पर से उपरोक्त आरोपी को सट्टा खाईवाले को गिरफ्तार किया गया , तथा आरोपी से नकद कैस 1960 रुपये भी बरामद किये गये । जिस आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जौर मे जुआ अधिनियम के तहत अभियोग अंकित करके कार्यवाही की गई । जिस आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

लावारिस नाश

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि— एक नामपता नामालुम पुरूष उम्र करीब 55 साल  दिनांक 24.09.2020 को सिविल अस्पताल सेैक्टर 06 पंचकुला कि पार्किंग मे मिला था जिसकेो सेैक्टर 06 पचकुला अस्पताल मे इलाज के लिये भर्ती करवा दिया था  जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई । जिसकी अभी तक कोई शिनाख्त नही हो सकी । जिस बारे मे डी.डी नम्बर – 22, दिनांक 28-09-202020 धारा 174 Crpc थाना सैक्टर-05, पंचकुला दर्ज है । नाश को सरकारी अस्पताल सैक्टर-06, पंचकुला मोर्चरी मे रखा हुआ है । जिसका हुलिया इस प्रकार से है ।

               हुलिया मृतक व्यक्ति :-  रंग गेंहूआ, , सफेद बाल,दाडी सफेद जिसने सफेद व काले रंग की धारी वाली कमीज  उम्र करीब 55 साल व लम्बाई 5 फुट 2 ईंच है ।

               जिस किसी भी व्यक्ति को मृतक व्यक्ति के बारे मे सूचना हो तो कृप्या निम्नलिखित पते व फोन नम्बर पर सूचित करे ।                                                                                

प्रबंधक थाना सैक्टर-05, पंचकुला ।

मो0 न0 –  8146630958, 8146630014

पुलिस कंट्रोल रूम 0172-2582100, 100

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply