राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के लोगो ने हाथरस के गांव बूलगढ़ी में हुई वाल्मीकि समाज की युवती के साथ हुए बलात्कार व शोषण में आरोपियों को कठोर सजा दिलाने के लिए जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन।
सहारनपुर दलितों पर हो रहे अत्याचारों व उत्पीड़न के मामले अत्यधिक सामने आ रहे हैं जिसमें अब अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगों में आक्रोश दिख रहा है आज जिला सहारनपुर के भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय महामंत्री वीर श्रेष्ठ ओ पी कल्याण व राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी युवा मोर्चा के अध्यक्ष डेविड ढिंगीया के नेतृत्व में हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर एकत्रित होकर समस्त कार्यकर्ता सहारनपुर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन के द्वारा उन्होंने बताया की जिला हाथरस के गांव बूलगढी में वाल्मीकिन समाज की युवती कुमारी मनीषा के साथ गांव के ही 5 युवकों द्वारा बलात्कार कर जान से मारने का प्रयास किया गया जिसके विरोध में हम सभी आज राष्ट्रीय सर्वोच्च निर्देशक स्वामी चंद्रपाल अनार्य के आवाहन पर भावाधस कार्यकर्ताओ व राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता मनीषा को न्याय दिलाने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने आए हैं।
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज राष्ट्रीय महामंत्री वीर श्रेष्ठ ओपी कल्याण ने कहा की हाथरस जिले के गांव बूलगढ़ी में वाल्मीकिन समाज की बेटी की अस्मत लूटने के बाद जिस तरह से दरिंदों ने उसकी कमर और गर्दन की हड्डी तोड़ी है की वह किसी को बता ना सके इससे आशय से उसकी जीभ काटकर जघन्य अपराध किया है जिसे वाल्मीकि समाज बर्दाश्त नहीं करेगा और आरोपी जब तक फांसी के फंदे पर नहीं लटक जाते हम चैन से नहीं बैठेंगे। तथा मनीषा की आर्थिक स्थिति को देखते हुए 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग भी शासन से की गई है तथा राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी युवा मोर्चा के अध्यक्ष डेविड ढिंगीया ने कहा की इस घटना से हमारे समाज में आक्रोश है और जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती है तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा और वाल्मीकि समाज सड़कों पर उतरने का काम करेगा हमारी सरकार की यही मांग है कि दोषियों के ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन देने वालो में भावाधस के प्रांतीय प्रभारी वीर विनोद वैध, मंडल प्रमुख वीर सोनू बिरला एडवोकेट, जिला संयोजक वीर सतीश गोदियाल, वीर संदीप एडवोकेट, वीर बलबीर कांगड़ा, वीर सोनू राजोरिया, वीर ब्रजमोहन शूद, वीर नवीन टाक, गोपाल घावरी, गोविंद बाल्मीकि, चुन्नीलाल, पारस राज, रोहित चनालिया, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।