विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक ने पंचकूला में लगाया रक्तदान शिविर

हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक ने इनर मार्किट सेक्टर-11 पंचकूला में लगाया रक्तदान शिविर 74 रक्तदानियों ने किया अपनी स्वेच्छा से रक्तदान

पंचकूला 23  सितम्बर 2020:

विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर लगाया। यह शिविर कोरोना महामारी व गर्मी के प्रकोप के चलते अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने हेतू लगाया। इस रक्त दान शिविर को सफल बनाने में स्वदेशी जागरण मंच, गीता मंदिर सेक्टर-11, श्री बाला जी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट, सुशील बुक शॉप व समाचार विक्रेता संघ ने सहयोग किया।

कैंप रेहड़ी मार्किट के नजदीक एससीओ 103 के सामने पार्किंग एरिया में लगाया गया। यह शिविर सुबह 10:30  बजे शुरू हुआ और दोपहर 3:00 बजे तक चला। रक्त एकत्रित करने के लिए ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने सहयोग किया। डॉक्टर अनीता की निगरानी में रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें 103 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 29 को स्वास्थय सम्बन्धी दिक्क्तों के कारण रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। रक्तदान करने में 73 पुरुष व 1 महिला आगे आये। 14 ने पहली बार रक्तदान किया। कुल 74 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।

इस शिविर का उद्घाटन देविंदर धवन, डॉक्टर विकास, रमन महाजन, पंडित संतोष जी, विनोद रैली, राकेश जगोता, तरसेम गोयल, सुरिंदर कुमार बंसल, राजिंदर गुलाटी, अश्वनी कुमार, राजीव चौहान व जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री विशाल सैनी ने संयुक्त रूप से ज्योति प्रज्वलित करके किया। इनके साथ विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास, साध्वी शक्ति विश्वास श्यामसुन्दर साहनी, सविता साहनी, हर्ष मनचंदा, पवन मनचंदा, उमा शर्मा, देवऋषि व हेम चंद गुप्ता भी मौजूद रहे।

साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है, तब से संस्था द्वारा समय-समय पर रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए जैसे की सामाजिक दूरी, मास्क, कैप व सैनिटीज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ों की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है। रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, बैज, सैनिटीज़र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply