भारत विकास परिषद ने मंदिरों में रुद्राक्ष के पौधे लगाए
चंडीगढ़ 21 सितंबर:
भारत विकास परिषद चंडीगढ़ ,एवं हिंदू पर्व महासभा के द्वारा और प्रो. डी वी राय जी अध्यक्ष भारत विकास परिषद चंडीगढ़ नॉर्थ जोन की प्रेरणा से संयुक्त रूप से चंडीगढ़ के मंदिरों में रुद्राक्ष ( भगवान शिव का साक्षात रूप) के पौधे लगाए जा रहे है ।
इस कड़ी में आज 21-9-20 दिन सोमवार को सेक्टर 15 के श्री सनातन धर्म मंदिर सभा और सेक्टर 22 श्री सत्य नारायण मंदिर सभा के सहयोग से मंदिर के विद्वानों द्वारा इन् मंदिरो में पूर्ण विधि-विधान और मंत्रोचार से रुद्राक्ष के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के श्री अजय दत्ता जी राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर , तिलक राज वधवा जी प्रांतीय महासचिव , अजय सिंगला जी सचिव नॉर्थ ज़ोन , सतीश भास्कर संपर्क सचिव नार्थ जोन, श्रीमती विजय सिंगला जी, महिला प्रमुख नार्थ जोन,
श्रीमती प्रेम शाह जी (प्रधान नॉर्थ 5), के एन गुप्ता जी ( वित सचिव नॉर्थ 5 ), दीपक मित्तल (उपाध्यक्ष नॉर्थ 5 ), अरुणेश अग्रवाल जी अध्यक्ष नॉर्थ 1, एस के शर्मा जी सचिव नॉर्थ 1 , हिंदू पर्व महासभा के बी पी अरोड़ा जी ( अध्यक्ष ), एल सी बजाज जी (उपाध्यक्ष ), एल एन सिंगला जी ( वित सचिव) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री सौरभ नेहा जोशी जी, जोशी फाउंडेशन से और पूर्व पार्षद , सेक्टर 15 सनातन धर्म मंदिर में और श्री दीपक मधु मित्तल जी ,उपाध्यक्ष नॉर्थ 5 ,सेक्टर 22 के श्री सत्य नारायण मंदिर में यजमान के रूप में उपस्थित रहे
अजय सिंगला
सचिव नॉर्थ जोन
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!