अबकी बार- बंदर के हाथ में उस्तरा सरकार : रणदीप सुरजेवाला

कॉंग्रेस का कोई भी ब्यान विवादित नहीं होता वह हमेश ‘गांधी’ सुहाती ही कहते हैं, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है.पूरे देश और दुनिया से प्रधानमंत्री मोदी को बधाई संदेश मिल रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने आज के दिन एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी का अपमान किया. कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सारी हद पार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की. रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना बंदर से करते हुए कहा- अबकी बार-बंदर के हाथ में उस्तरा सरकार. रोजगार के मुद्दे पर सुराजेवाला ने प्रधान मंत्री मोदी को घेरा तो एक नेता ने याद दिलाया की संसद में दिवंगत नेता अरुण जेटली ने कॉंग्रेस के शीर्ष परिवार के रोजगार और आमदनी के स्रोत पर प्रश्न चिन्ह उठाए थे. संसद में पूछे गए प्रश्न आज भी अनुत्तरित हैं. उन्होने इनकी अरबों की सम्पत्तियों के बाबत भी पूछा था.

नई दिल्ली:

 आज पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस है. पूरा देश आज उन्हें बधाइयां दे रहा है. ना सिर्फ पूरा देश बल्कि दुनिया का शायद ही कोई नेता हो जिसने पीएम मोदी को शुभकामनाएं न भेजी हों. रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन हों या आस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन,  फिनलैंड के पीएम से नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली तक, पूरी दुनिया मोदी-मोदी कर रही है. पूरी दुनिया ने मोदी के लिए ताली भेजी लेकिन कांग्रेस आज भी उन्हें गाली दे रही है. मौत का सौदागर से लेकर चायवाला तक और नीच से लेकर बंदर तक. राहुल की गाली गैंग गालियों का रिकॉर्ड बनाने की होड़ सी लगी हुई है.

राहुल की गलतियों पर ताली बजाने वाली कांग्रेस आज पीएम मोदी को गाली दे रही है. कांग्रेस पीएम मोदी को गाली देकर नया रिकॉर्ड बनाना चाहती है. ऐसा लगता है जैसे पीएम मोदी को गाली देना ही राहुल गांधी का एकमात्र रोजगार है. 

कांग्रेस ने किया पीएम का अपमान

गौरतलब है कि पूरे देश और दुनिया से पीएम मोदी को बधाई संदेश मिल रहे हैं लेकिन कांग्रेस ने आज के दिन एक बार फिर से पीएम मोदी का अपमान किया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सारी हद पार करते हुए सरकार चलाने को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है. रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी की तुलना बंदर से की. सुरजेवाला ने कहा- अबकी बार-बंदर के हाथ में उस्तरा सरकार. 

सुरजेवाला ने कहा, ‘किसान की आय दुगनी होने बारे – पता नहीं. किसान की आय कब तक दुगनी होगी – पता नहीं. कोरोना से कृषक आय पर क्या असर – पता नहीं. कितने प्रवासी मजदूर मरे – पता नहीं. ये हैं मोदी सरकार के संसद में जबाब. इसीलिए तो देश कैसे चलाते हैं- इन्हें पता नहीं. अबकी बार- बंदर के हाथ में उस्तरा सरकार.’ 

रणदीप सुरजेवाल अपने नए प्राप्त दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं. उन्हे शीर्ष परिवार को उत्तर भी देने हैं, फिर चाहे वह जनता के चुने हुए प्रधान मंत्री को बंदर या भाल ही यों न कहें. सनद रहे की यह वही राजनैतिक दल है जो अपने घटक मुख्यमंत्री को ‘तू’ कहने भर से घर तुड़वा देता है.

ये पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी का अपमान किया गया है. कांग्रेस नेता अर्जुन मोडवाडिया ने इससे पहले पीएम मोदी की तुलना बंदर से की थी. 

बीजेपी ने दिया जवाब

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रणदीप सुरजेवाला के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘कांग्रेस दिवालिया राजनीतिक दल है. जनता ने भी इसको दिवालिया पार्टी घोषित कर दिया. बुद्धि से भी नेतृत्व पूरी तरह दिवालिया हो गया है. कांग्रेस का सांस्कृतिक परंपराओं से कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस के पास नरेंद्र मोदी के खिलाफ और सरकार के पास खिलाफ कोई अवसर नहीं होता है, इसलिए वह राजनीति को हल्का करते हैं.’ 

उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से पूछना चाहता हूं कि वह भी सरकार में लंबे वक्त तक रहे. उनकी पार्टी ने बेरोजगारों के लिए क्या किया. 6 साल में रोजगार के जितने अवसर मोदी जी की सरकार में सृजित हुए हैं, वह किसी भी सरकार में नहीं हुए. सुरजेवाला का खुद का आधार तो हरियाणा में है नहीं, इसलिए वह इस तरह के हलके बयान दे रहे हैं. मैं उनके बयान की निंदा करता हूं.’ 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply