महिला लिफ्ट लेने के बहाने अपने गैंग सहित राहगिरो से करती थी लूट-पाट

मनोज त्यागी, करनाल – 11 सितम्बर 09:

जुलाई  को रामदास पुत्र मथुरादास वासी गली न0.1ख शिव कलोनी करनाल कैथल की तरफ अपनी मोटर साईकिल पर जा रहा था। रास्ते में नहर के पास एक महिला द्वारा आग्रह करके लिफ्ट मांगी, की मुझे आगे तक छोड देना। लिफ्ट लेने के बाद मोटर साईकिल सवार उपरोक्त को अपनी बातों  मे फसा कर व डरा धमका कर सुनसान इलाका गुरूनाकर पुरा के पास ले जाकर, अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर रामदास उपरोक्त से एक सोना अंगुठी व 7 हजार रूपये नगद छीन कर फरार हो गये थे। इस सम्बन्ध रामदास के ब्यान पर थाना रामनगर करनाल में दिनांक 09.जुलाई  को धारा 379-बी, 420 भा.द.स के तहत मामला दर्ज रजिस्टर किया गया।   निरीक्षक श्री दिपेन्द्र सिंह इन्चार्ज सी.आई.ए-1 ने बताया कि इसके अलावा हमें इस तरह की वारदातों के बारे शिकायतें मिल रही थी। हमारी टीम इनके तलाष केे लिए प्रयासरत थी। दौराने तफतीष एस.आई नरेष कुमार व उनके सहयोगी कर्मचारियों को दिनांक 30.अगस्त  को कामयाबी हासिल हुई कि गुप्त सुचना के आधार पर गैंग में से एक आरोपी अनिल पुत्र फुल सिंह वासी गांव बराना जिला पानीपत को गिरफ़्तार कर दिनांक 31.अगस्त  को अदालत में पेश  किरा कर रिमाण्ड हासिल किया गया। दौराने रिमाण्ड आरोपी ने बताया कि हमारी महिला साथी सुदेष विधवा स्व0 सतीष वासी जीवन नगर सोनीपत व रिन्कू पुत्र बलिन्द्र वासी देवडू रोड ऋषि कालोनी सोनीपत के साथ मिलकर वारदातो को अंजाम देते है। दौराने रिमाण्ड महिला आरोपी को दिनांक 04. सितम्बर  को सोनीपत से गिरफ्तार कर दिनांक 05.अप्रैल  को अदालत किया जाकर रिमाण्ड हासिल किया गया दौराने रिमाण्ड पुछताछ में आरोयियान ने बताया कि महिला होने के कारण आसानी से लिफ्ट मिल जाती है। और पहले से सुनियोजित जगह पर महिला उतरने का बहाना बना कर या उस व्यक्ति को अपनी बातो में फसा कर किसी सुनसान इलाके में ले जाती थी। जिसके पिछे हम दूसरे वाहन पर रहते थे और पिछे से उसके साथ मिलकर उस व्यक्ति को डरा धमका कर उससे लुट पाट कर मौका से फरार हो जाते थे। हमारे द्वारा 45/50 साल के व्यक्तियों को निषाना बनाया जाता था।

  आरोपीयान उपरोक्त द्वारा इसके अलावा जिला करनाल के थाना क्षेत्र रामनगर की दो वारदात, सैक्टर-32,33 की दो वारदात, थाना शहर की एक वारदात, थाना सदर की एक वारदात की बात कबुली है, आरोपियों से जिला करनाल की कुल 6 वारदात का खुलासा हुआ इसके अतिरिक्त जिला कुरूक्षेत्र के अलग-2 थाना क्षेत्र की 5 वारदातो को अंजाम दिया गया था। तीसरे आरोपी रिन्कू की गिरफतारी बकाया है। जिसकी गिरफतार की प्रयास जारी है। आरोपीयान के कब्जा से 1 मोटर साईकिल जो वारदात में इस्तेमाल करते थे, एक सोने की चैन, दो सोने की अगुठी, 1 लाख 50 हजार रूपये बरामद किये गये। आरोपीयान को कल  अदालत  में पेश किया जाऐगा।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply