गिरफ्तारी की तलवार लटकने के बाद भी कानूनी दांव पेंच चलाती रही रिया
NCB ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. रिया पहले कहती आ रही थीं कि वो सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदती थीं लेकिन खुद इस्तेमाल नहीं करती थीं पर अब उन्होंने कबूल कर लिया है कि वो ड्रग्स का सेवन करती थीं. रिया ने मान लिया है कि उन्होंने ड्रग्स लिया था और इसके लिए सुशांत सिंह राजपूत ने मजबूर किया था, ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है. अब वो गिरफ्तार की जा चुकी हैं, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
चंडीगढ़:
सुशांत की मौत के मामले में जब देश की तीन बड़ी एजेंसियों ने हर तरफ से रिया चक्रवर्ती को घेरना शुरू कर दिया है. एनसीबी ने मंगलवार को तीसरे दौर की पूछताछ के बाद रिया को गिरफ्तार भी कर लिया. लेकिन इससे पहले ही रिया ने कानूनी दांवपेच खेलना शुरू कर दिया. सुशांत को दी गई बहन की दवाओं वाली सलाह को आधार बनाकर रिया ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करा दिया. रिया का सीधा इल्जाम है कि बहन प्रियंका ने सुशांत को जो दवाएं लेने को कहा उनका लिंक उसकी खुदकुशी है.
ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार हो चुकी रिया ने सोमवार को नया दांव चल दिया. रिया ने हमलावर रुख अपनाते हुए सुशांत की बहनों को ही आरोपी बना दिया. सोमवार को 8 घंटे की पूछताछ के बाद रिया एनसीबी दफ्तर से निकली और सीधे बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंच गई थी. रिया करीब 6 घंटे पुलिस स्टेशन में रही और वहां सुशांत की दो बहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी.
अपनी शिकायत में रिया ने सुशांत की बहनों पर गलत दवाइयां देने का आरोप लगाया. उसने अपनी एफआईआर में प्रियंका और मीतू समेत तीन लोगों का नाम लिया. इस एफआईआर के बाद सुशांत के परिवार भी खुल कर सामने आ गया. सुशांत की बहन श्वेता ने कहा कि इस फर्जी एफआईआर से हम टूटने वाले नहीं हैं. वहीं परिवार के वकील ने इसे जांच भटकाने की कोशिश बताया.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!