उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त निशांत कुमार यादव ने शहर के सभी 20 वार्डो में किए जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की

 मनोज त्यागी, करनाल 4 सितम्बर:

 नगर निगम क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो को अब और अधिक गति मिलेगी। निगम आयुक्त निशांत कुमार यादव ने शुक्रवार को विकास सदन के सभागार में संयुक्त आयुक्त गगनदीप सिंह व इंजीनियरिंग ग्रुप के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में चीफ इंजीनियर रामजी लाल, अधीक्षण अभियंता दीपक किंगर, कार्यकारी अभियंता अक्षय भारद्वाज व मोनिका शर्मा, सभी सहायक इंजीनियर व जुनियर इंजीनियर उपस्थित हुए। बता दें कि निगम के 20 वार्डो में सडक़ों के कार्य, पार्को का विकास, भवन निर्माण के कार्य, सामुदायिक केन्द्रों की मरम्मत व नवीनीकरण, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ओपन एयर जिम की स्थापना तथा बागवानी के 150 से अधिक कार्य शुरू करवाएं गए थे। इनमें से करीब 100 कार्य मुकम्मल हो चुके है, 46 प्रगति पर चल रहे है और कुछ कार्य अभी शुरू किए जाने है, जिनके एस्टीमेट व टेंडर लगाने की तैयारियां हो रही है।

निगम आयुक्त ने बैठक में वार्ड 1 से लेकर 20 तक सभी वार्डो में किए जा रहे है कार्यो की समीक्षा की, जिसमें संबंधित एक्सईएन, एई व जेई ने अपनी-अपनी प्रोग्रेस बताई। वार्ड 1 में कुल 30 कार्यो में से 26 विकास कार्य प्रगति पर चल रहे बताए गए, जबकि 4 शुरू किए जाने है। वार्ड 2 में 9 कार्यो में से 7 प्रगति पर चल रहे है जबकि 2 स्टार्ट होने है। वार्ड 3 में 8 कार्य प्रोग्रेस पर है और इतने ही कार्य स्टार्ट किए जाने है। वार्ड 4 में 2 कार्य चल रहे है जबकि 13 कार्य शुरू होने है, जो सीवरेज व पानी से संबंधित कार्याे के चलते लम्बित हो रहे है। निगम आयुक्त ने निर्देश दिए कि सीवरेज जैसे कार्यो को जल्दी निपटाएं। वार्ड 5 में भी 8 कार्य प्रगति पर है और 8 अभी स्टार्ट होने है। वार्ड 6 मेें 3 कार्य प्रोग्रेस पर है और 1 शुरू किया जाना है। वार्ड 7 के 6 कार्यो में से 1 मुकम्मल हो चुका है जबकि 4 प्रोग्र्रेस में है और 1 को शुरू करना है। वार्ड 8 में 1 कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि 3 शुरू किए जाने है।

निगम आयुक्त के अनुसार इसी प्रकार वार्ड 9 के 8 कार्यो में से 5 पूर्ण हो चुके है जबकि 3 प्रोग्रेस में है। वार्ड 10 में 4 कार्य पूर्ण हो चुके और 2 प्रोग्रेस में चल रहे है। वार्ड 11 में 6 कार्य पूर्ण हो चुके है, 4 प्रोग्रेस में है, 1 स्टार्ट किया जाना है और 2 कार्यो में देरी के लिए संबंधित ठेकेदार को नोटिस दिया जा रहा है। वार्ड 12 के कुल 9 कार्यो में 3 मुकम्मल हो चुके है, 5 प्रोग्रेस में तथा एक अभी शुरू किया जाना है। वार्ड 13 में 2 कार्य पूर्ण हो चुके है और 6 प्रोग्रेस में चल रहे है। वार्ड 14 में 2 कार्य प्रोग्रेस पर और एक मुकम्मल हो गया है। वार्ड 15 में 5 कार्य प्रोग्रेस में है और एक कार्य को शुरू करने के लिए उसका अनुमान तैयार किया जा रहा है। वार्ड 16 में 2 कार्य चल रहे है और एक अभी स्टार्ट होना है। वार्ड 17 में 7 कार्य प्रगति पर है और एक कार्य का अनुमान तैयार किया जा रहा है। वार्ड 18 में 3 कार्य प्रगति पर है, एक शुरू नहीं हुआ, एक का टेंडर लगाया जा रहा है और एक का एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। वार्ड 19 में सभी 5 कार्य प्रगति पर चल रहे है। वार्ड 20 में 4 कार्य प्रगति पर है और 4 शुरू किए जाने है।

समीक्षा बैठक में विभिन्न संचार कम्पनियों द्वारा खोदे गए गड्डïों के समाधान पर चर्चा हुई-जनता की शिकायतों से आजिज निगम आयुक्त निशांत कुमार यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गड्डïों को खुला ना छोड़ा जाए, इसकी निगरानी के लिए उन्होंने आज कार्यकारी अभियंताओं को जिम्मेदारी दी। जिसमें एक्सईएन मोनिका शर्मा आईजीएल के गड्डेï, सतीश शर्मा को जीयो कम्पनी के गड्डे तथा अक्षय भारद्वाज, एयरटेल तथा बीएसएनएल कम्पनी द्वारा खोदे गए गड्डे की ना केवल निगरानी करेंगे बल्कि उन्हें भरवाने का काम भी करवाएंगे। निगम आयुक्त ने यहां तक कहा कि यदि उक्त कम्पनियां समय पर गड्डïों को भरने का काम नहीं करती तो भविष्य में इन्हें स्वीकृति ना दी जाए। आयुक्त ने मीटिंग में आए सभी जुनियर इंजीनियर से कहा कि अपने-अपने वार्ड में चक्कर लगाते रहे, जो काम दिखाई दें, उसे पूरा करें। कहीं कोई दिक्कत आए तो अपने से वरिष्ठ अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर उसका हल निकाले। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में मैं फोटोग्राफ के साथ प्रोग्रेस देखुंगा और अपनी संतुष्टी के लिए कुछ साईट की विजिट भी करूंगा। उन्होंने कहा कि अगली समीक्षा बैठक में हो चुके व प्रगति पर चल रहे सभी कार्यो की प्रेजेंटेशन तैयार करवाएंगे। आयुक्त ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में संसाधनों व मैन पावर की कोई कमी नहीं है। वर्क ऑर्डर होने के बाद एक सप्ताह के अंदर-अंदर काम शुरू हो जाना चाहिए, डिले बर्दाश्त नहीं होगी। निगम में आने वाली जनता की शिकायतों का भी टाईम बाउंड मैनर में समाधान होना चाहिए, सभी सेवाएं समयबद्घ रखें।

नगर निगम क्षेत्र में 4 नये वेलकम गेट व अर्जुन गेट शिवधाम के लिए नया शव वाहन खरीदा जाएगा-बैठक में आयुक्त ने निगम के ए ई सुनील भल्ला को निर्देश दिए कि शहर के विभिन्न प्रवेश मार्गो पर जो 4 नये स्वागत गेट बनाए जाने है, उनके टेंडर लगा दें। इनमें काछवा रोड़, करनाल-कैथल रोड़, कुंजपुरा रोड़ तथा करनाल-मुनक रोड़ पर बनाए जाने वाले वेलकम गेट शामिल है। उन्होंने एक्सईएन मोनिका शर्मा को निर्देश दिए कि अर्जुन गेट शिवधाम के लिए शव वाहन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दे। आयुक्त ने होर्टिकल्चर के एक्सईएन नरेश त्यागी के कार्यो की भी समीक्षा की और निर्देश दिए की पौधों की डिलीवरी के लिए नये ट्रैक्टर-ट्राली खरीद लिए जाए।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply