पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
पंचकूला 04 सितम्बर :
डिटैक्टिव स्टाफ पचंकुला ने नशा का कारोबार करने के मामले मे सलिप्त आरोपी को किया काबू
सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये निदर्शो नशे की रोकथाम व नशे के तस्करो पर काबू पाने के लिए कार्यवाही करते हुए । डिटैक्टिव स्टाफ के इन्चार्ज निरिक्षक श्री मोहिन्द्र ढाण्डा व उनकी टीम ने दिये निर्देशो की पालना करते हुए दिनाक 02.09.2020 को बडी भारी मात्रा मे भारी मात्रा मे अफीम का कारोबार करने के जुर्म मे आरोपी सोमनाथ पुत्र श्री प्रेम चन्द वासी मोगीनन्द पचंकुला को गिरफ्तार किया गया था । जिस माननीय पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया था जो कल दिनाक 03.09.2020 को डिटैक्टिव स्टाफ की टीम ने अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए । इस अभियोग सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रेम पाल पुत्र रिषी पाल वासी मझगवन जिला बरेली यू.पी. हाल फेस 6 मौहाली के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनाक 02.09.2020 को डिटैक्टिव स्टाफ की टीम गस्त पडताल जुराईम सैक्टर 20 पचंकुला मे हाजिर थे । जिस दौरान मुखबर खास के द्वारा सुचना प्राप्त करके दिनाक 02.09.2020 को आरोपी सोमनाथ पुत्र प्रेम चन्द वासी मौगीनन्द पचंकुला को 475 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया था । जिस पर थाना सैक्टर 05 पचंकुला मे नशा अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करवाई गई थी । जो अभियोग की तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पचंकुला के द्वारा अमल मे लाई जा रही है । जिस अभियोग मे डिटैक्टिव स्टाफ पचकुला ने अभियोग हजा मे गहनता से जांच करते हुए । इस मामले मे सलिप्त उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश माननीय अदालत 3 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया । ताकि अभियोग मे अन्य सलिप्त नशीले पदार्थो का कारोबार करने वालो को भी गिरफ्तार किया जा सके ।
सैर करने गई महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया काबू ।
सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये निदर्शो के तहत अपराधो पर रोकथाम करते हुए व अपराधियो को गिरफ्तार करते हुए । पचंकुला पुलिस की एक टीम ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने ,धमकी देने के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान हरप्रीत उर्फ हैप्पी पुत्र रचना राम वासी कालका पचंकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला ने 29.07.2020 को शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी ने 28.07.2020 को सैर करते हुए महिला के साथ छेडछाड उपरोक्त आरोपी ने छेड़छाड़ की है व पीडिता को गाली गलौच व धमकी भी दी गई थी । जो शिकायत थाना मे प्राप्त होने पर शीघ्रता से कार्यवाही करते हुऐ सम्बनिधत धाराओ के साथ अभियोग दर्ज किया गया । जो अनुसधानकर्ता ने अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए । आरोपी को विधि-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । जो आरोपी को माननीय पेश अदालत करते न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
असामाजिक तत्वो पर नकेल कसने के लिए पचंकुला पुलिस हुई सख्त ।
सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पचंकुला के द्वारा सभी थाना प्रबंधक व सभी चौकी इन्चार्जो को दिशा निदर्श दिये गये कि नशीला पदार्थ गान्जा,अफीम,चरस,शराब का सेवन करने वालो व बेचने वालो, चैन स्नैचिंग और अवैध हथियार रखने वालो पर ,शिंकजा कसते हुए आरोपियो खिलाफ सख्त कार्यवाही करे । थाना प्रबंधक अपने क्षेत्र के लोगो को बढते कोरोना वायरस से बचने के लिए व साईबर ठगी से बंचने के बारे मे जागरुक करे ।
साथ ही सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पचंकुला ने कहा की सभी थाना प्रबंधक अपने क्षेत्र के जिम्मेवार अधिकारी है, अपराधो पर अकुंश लगाने के लिए नाका डयूटी, रात्रि गस्त, बैंक डयूटी ,मार्किट डयूटी इत्यादि अपने विवेकानुसार लगाये । ताकि क्षेत्र मे किसी भी प्रकार का कोई अपराध घटित ना हो ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!