Friday, December 27

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग जसिया रोहतक में राष्ट्रय अध्यक्ष यशपाल मलिक जी प्रदेश प्रभारी अशोक बलहरा जी नवनियुक्त प्रदेश अद्यक्ष महिंदर पुनिया जी की अध्यक्षता में हुई जिस में भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ नीमन प्रस्ताव पारित किए भाजपा सरकार ने जाट समाज के साथ वादा खिलाफ़ी के सिवा कोई काम नही किया ओर सीबीआई के माध्यम से केपटन अभिमन्यु की के केस में ग्यारा नाम ओर जोड़ कर जाट समाज को उकसाने का बदनाम करने का षड्यंत्र कर रही है भाजपा सरकार की इस मंशा को जाट समाज कभी पूरी नही होने देगा सोलह अगस्त से भाजपा के मुख्य मंत्री ओर मंत्रियों की सभाओं का बहिष्कार किया जाएगा