पार्षद सुरजीत के पति के विरुद्ध मामला महिला थाने में
‘एक पत्नी के साथ रहते हुए दूसरी महिला से विवाह करना और फिर दूसरी पत्नी से तलाक लेना’ जैसे मामले आम देखने सुनने को मिल जाते हैं।
ऐसे ही एक मामले की शिकायत पंचकूला के महिला थाने में आई है।
सारिका तिवारी, पंचकुला:
कौन है वह रसूखदार व्यक्ति?
शिकायतकर्ता भले ही एक आम महिला है लेकिन जिसके विरुद्ध शिकायत है वह है जजपा (पहले इनेलो से थीं फरवरी 2019 में पति चमनलाल सहित जजपा से जुड़ीं ) से जुड़ी पिंजौर के वार्ड नम्बर से निर्वाचित रहीं सुरजीत कौर के पति चमनलाल। शिकायतकर्ता मनीमाजरा चंडीगढ़ की रहने वाली शिवानी जो कि चमनलाल की दूसरी पत्नी थी (अब तलाकशुदा) ने अपनी शिकायत में लिखा है कि वह जब भी अपनी माँ से मिलने गाँव घाटीवाला जाती है चमनलाल अपने साथियों के साथ उससे और उसकी माँ से गालीगलौज और मारपीट करता है। शिवानी का कहना है कि स्थानीय पुलिस को सूचित करने पर वहाँ के पुलिस कर्मी भी चमन लाल का साथ देते हैं।
इसी वर्ष जुलाई महीने की 30 तारीख को भी शिवानी से मारपीट की गई।
शिवानी ने अपनी शिकायत में कहा है कि चमनलाल ने उसे भला फुसलाकर धोखे से शादी की क्योंकि वह पहले से शादीशुदा था। पिंजौर के वार्ड नं 3 से पार्षद सुरजीत कौर इस व्यक्ति की पहली पत्नी है जिससे इसको तीन बच्चे हैं ।
चमनलाल और शिवानी का 10 अक्तूबर 1997 में अम्बाला के एक मंदिर में प्रेम विवाह हुआ। उस विवाह से 20 जून 1999 को इन दोनों की बेटी का जन्म हुआ। विवाह के बाद एक दो वर्ष सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन फिर हर छोटी छोटी बात पर चमनलाल पत्नी से मारपीट करने लगा और तलाक के लिए दबाव डालने लगा। रोज रोज की मारपीट से तंग आकर आखिर शिवानी तलाक के लिए तैयार हो गई। परन्तु यह उसकी समस्याओं का अंत नहीं था। चमनलाल उसे अकेली और कमजोर देख कर जब तब उसके घर आता जाता और जबरदस्ती कर शारीरिक संबंध स्थापित करता। शिवानी के अनुसार बाद में पता चला कि यह व्यक्ति पहले से शादीशुदा था और इतने वर्ष उसे धोखा देता रहा।
इस शिकायत के बारे में जब www.demokraticfront.com के रिपोर्टर ने जब चमनलाल से बात की तो उन्होंने शिवानी के चरित्र पर शंका जताते हुए कहा कि उनकी पूर्व पत्नी शिवानी की आदत है शिकायत दर्ज कराने की। पिंजोर और चंडीगढ़ में दर्जनों शिकायतें दर्ज करवा चुकी हैं। वह केवल अपने पूर्व पति यानी चमनलाल ही नहीं अन्य लोगों की भी शिकायत देती रहती है । वह पूर्व में चंडीगढ़ में एक व्यक्ति के खिलाफ में शोषण का मामला दर्ज करवा चुकी है।
आज शिवानी ने www.demokraticfront.com को फोन पर बताया कि पुलिस पर चमनलाल अपने राजनीतिक रसूख का दबाव डाल रहा है इसलिए समझौते के लिए थाने से बार बार फोन आ रहे हैं इसलिए वह थाने नहीं जा रही।
इस विषय पर मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कुछ दिन पूर्व बयान दर्ज करवाते करवाते बयान अधूरे छोड़ कर शिवानी चली गई और अब फोन नहीं उठा रही उसके इस रवैये की रिपोर्ट बना कर विभाग में दे दी गई है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!