हथियार के बल पर गाडी लूटने वाले आरोपीयो को धर-दबोचा

 मनोज त्यागी करनाल 25अगस्त

दिनांक 08/09 जुलाई 2020 की रात को चार अज्ञात आल्टो कार सवार बदमाशों द्वारा नहर पुल काछवा रोड से हथियार दिखाकर एक स्विफ्ट डिजायर गाडी लूटी गई थी। जिस संबंध में गाडी मालिक सन्नी पुत्र बलबीर सिह वासी म0न0.1सेक्टर-08 करनाल के बयान पर दिनांक 09.08.2020 को थाना सदर करनाल में धारा 392 भा.द.स. व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।  मामले की की तफतीश सीआईए-01 करनाल इंचार्ज निरिक्षक श्री दिपेंद्र राणा व सहयोगी टीम सहायक उप निरिक्षक दशरथ कुमार द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने तपतीश दिनांक 16.08.2020 को कामयाबी हासिल हुई कि गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे अंडरब्रिज कैथल बाईपास रोड झिलमिल ढ़ाबा के पीछे से आरोपियान… 1. राहुल थाना सांपला जिला रोहतक  व आरोपी.. 2. मनीष थाना पेहवा जिला कुरूक्षेत्र को लूटी हुई गाडी स्विफ्ट डिजायर सहित गिरफतार किया गया। दौराने पूछताछ आरोपियान ने बताया कि हम शराब के नशे के आदि हैं। और नशे की पूर्ति व अय्यासी करने के लिये हमनेे इस वारदात को अंजाम दिया था। ताकि हम अपने शौक पूरे कर सकें। आरोपियान राहुल व मनीष को पेश अदालत किया जाकर पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

       दिनांक 23.08.2020 को उपरोक्त मामले में सीआईए-01 की टीम को तीसरे आरोपी अजय   सहरसा जिला कुरूक्षेत्र को काछवा रोड करनाल से वारदात में इस्तेमाल आल्टो कार सहित गिरफतार किया गया। दौराने पूछताछ आरोपी अजय ने भी नशे की पूर्ति व अय्यासी करने के लिये वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाकर जिला जेल भेजा जायेगा। वारदात में शामिल चौथे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply