पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 22 अगस्त :

महिला के साथ की बतमीजी व लडाई झगडा करने व एक व्यकित के साथ लडाई झगडा करने के मामले मे  एक आई जी को  किया गिरफ्तार

   प्राप्त जानकारी के अनुसार  कल दिनाक 21.08.2020 को एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई की हेमन्त कलशन (पुलिस महानिरिक्षक हरियाणा) ने रात्रि 21.08.2020 को घर मे घुसकर महिला व उसकी बेटी के साथ बतमीजी की है जिस पर थाना पिन्जौर ने दरखास्त प्राप्त करके आरोपी हेमन्त कलसन (पुलिस महानिरिक्षक हरियाणा) के खिलाफ सम्बन्धित धाराओ के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही करते हुए । आरोपी को विधि-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । जो उपरोक्त आरोपी को आज न्यायालय मे पेश किया जायेगा ।

इसी के साथ सत्येन्द्र सिह पुत्र गजराज सिह वासी रतपुर कालौनी पिन्जौर ने की शिकायत दर्ज करवाई कि हेमन्त कलशन (पुलिस महानिरिक्षक हरियाणा) ने रात्रि 21.08.2020 को मेरे घर मे घुसकर मेरे साथ मारपिटाई व गालिया दी । जिस पर थाना पिन्जौर ने दरखास्त प्राप्त करके आरोपी श्री आरोपी हेमन्त कलसन (पुलिस महानिरिक्षक हरियाणा) के खिलाफ दुसरा अभियोग दर्ज करके कार्यवाही करते हुए । आरोपी को विधि-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । जो उपरोक्त आरोपी को आज न्यायालय मे पेश किया जायेगा ।

क्राईम ब्रांच पचकुला ने मोटर साईकिल चोर को किया काबू ।

मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड़ करते हुए । क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व इनकी टीम ने दिनाक 21.08.2020 को मोटर साईकिल चोर काबू किया । काबू किये गये आरोपी की पहचान कपील उर्फ विजय कुमार वासी जुलमगढ पंचकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 10.08.2020 को  शिकायतकर्ता नीरज कन्सल वासी सैक्टर 09 पचकुला ने एक शिकायत दर्ज करवाई की । उसकी बाईक उसके घर के बाहर खडी टी. वी.एस मोटर साईकिल को कोई नामालूम व्यकित चोरी करके ले गया । जिस शिकायत पर थाना सैक्टर 05 पचकुला ने 379 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके अभियोग की आगामी तफतीश हेतु क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकुला मे भेजी गई । जिस पर क्राईम ब्राच सैक्टर 19 पचंकुला की टीम  ने अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए । आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत 2 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया ।

 कैटिंन चलाने वाले व्यकित के साथ हुई मारपिटाई के मामले मे किया तीन आरोपियो को काबू ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  दिनाक 09.08.2020 को सुभाष कुमार पुत्र करनैल सिह वासी बिटना रोड पिन्जौर जो की । जो कि ITI कालका मे कैन्टीन चलाता है । जिस ने 10.08.2020 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि  दिनाक 09.08.2020 को 8.30 पी.एम जब वह बाईक से पिन्जौर अपने घर पर जा रहा था । अचानक रास्ते मे पीछे से एक कार चालक ने टक्कर मारी । जब उसने अपना मोटर साईकिल रोक लिया । तो  कार मे लडके कहने लगे इसको तो मारना है इतने मे तीन चार बाईक सवार पर चार पांच लडके आ गये । जिन्होने शिकायतकर्ता को गडासी व हथोडे के साथ पिटाई की । जिस पर थाना पिन्जौर मे दरखास्त प्राप्त करने पर आरोपियो के खिलाफ सम्बन्धित धाराओ के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही करते हुए । जो कल दिनाक 21.08.2020 को अभियोग मे आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचना हरजीत सिह उर्फ छन्गा पुत्र सुखदेव सिह वासी शिव कालोनी पिन्जौर , अमित कुमार उर्फ मिटठु पुत्र रमेश कुमार वासी मैन बाजार कालका व अभिषेक कुमार उर्फ लम्बू पुत्र रमेश चन्द वासी भरत नगर कालका के रुप मे हुई । जो उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय अदालत किया गया जो अदालत से दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया ताकि अन्य सलिप्त आरोपियो का को भी गिरफ्तार किया जा सके ।  

पचंकुला पुलिस ने सेब मण्डी सैक्टर 20 मे तोडफोड करने के मामले मे 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया ।

प्राप्त जानकारी के दिनाक 21.08.2020 को आढती सस्था के मैम्बर के द्वारा सेब मण्डी  सैक्टर 20 पचंकुला मे जुआ खेलने से पाँच लोगो को मना किया । जो  दिनाक 21.08.2020 शाम को ही शाम 6.30 पी.एम पर 25-30 लडके सहित हाथो मे रोड न चाकू लेकर आये । जिन्होने सेब मण्डी के दफ्तरो  मे आकर तोडफोड की जो तोडफोड मे शीशो दफ्तर के फनीर्चर ,पखे , शीशे तोड दिये व सरकारी सम्पति को आग लगाने की कोशिश की गई । जिन्होने हाथे मे ईन्टो से हमला भी किया । जो कह रहे थे कि मण्डी के प्रधान को जान से मार देंगे । जो दरखास्त थाना सैक्टर 20 पचंकुला मे प्राप्त होने पर थाना सैक्टर 20 पचंकुला ने शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए सम्बिधत धाराओ के तहत अभियोग दर्ज करके अभियोग मे कार्यवाही करते हुए । निरिक्षक महावीर व उनकी टीम ने अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए । आज दिनाक 22.08.2020 को 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान 1.सुरज , 2. गुरुदेव,  3 . राजीव,  4 . गौरव,  5. अशोक, 6 . अनिल वासी पचंकुला के रुप मे हुई । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो को कल माननीय न्यायलय मे पेश किया जायेगा ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply