पटवारी के इक़बालिया बयान के बावजूद पुलिस मांग रही सबूत

काल्का – 20 अगस्त :

हरियाणा पुलिस के काम से असंतुष्ट जनता पुलिस वालों के खिलाफ उच्च अधिकारियों को शिकायत देने लगी है ।

ज्यादातर मामले यहां भ्रष्टाचार क्या आते हैं जिसने जनता अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास इस उम्मीद से आती है कि उसकी सुनवाई होगी और पुलिस मामले की निष्पक्ष सुनवाई करेगी। लेकिन बहुत बार ऐसा नहीं होता।

पुलिस अधिकारी की कार्यशैली से असन्तुष्ट आज भी एक व्यक्ति सुभाष मोंगा ने ऐसी ही शिकायत पुलिस उपायुक्त और मुख्यमंत्री को दी।

कुछ दिन पहले के सुभाष मोंगा ने पुलिस उपायुक्त को पटवारी बलजिंदर सिंह की शिकायत की कि उनका काम करने के बदले में आधी ज़मीन रिश्वत के रूप में मांगने की शिकायत की। मोंगा द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार पटवारी बलजिंदर सिंह ने कहा कि यदि आधी जमीन उनके नाम होगी तभी वह उसका इंतकाल दर्ज करेगा। यह बात उसने उस समय ए सी पी के सामने कबूल की जब दोनों पक्षों को पुलिस ने आमने सामने अपनी बात रखने को कहा। यह ज़मीन फतेहपुर दिवानवाला में है। मोंगा ने बताया कि उस समय ए सी पी काल्का ने उनसे यह कह कर भेज दिया कि पटवारी के विरुद्ध रिश्वत लेने का मामला दर्ज होगा परन्तु जब आर टी आई के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई तो पता चला कि ए सी पी काल्का ने रिपोर्ट में लिखा है कि सुभाष मोंगा कोई सबूत नहीं दे सके।

इस बारे मोंगा ने डीसीपी , मुख्यमंत्री, गृह मंत्री को भी लिख चुके हैं मुख्यमंत्री कार्यालय से भी इंतकाल दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन पटवारी के लिए इन निर्देशों के कोई मायने नहीं।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply