पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
पंचकूला 18 अगस्त :
क्राईम ब्रांच ने किया आई फोन स्नैचर को किया काबू ।
मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत क्राईम ब्रांच 19 पचंकुला के दवारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए साईकलिंग करते हुए । आई फोन स्नैचर को काबू कर लिया गया । काबू किये गए आरोपी की पहचान विरेन्द्र कुमार पुत्र ज्ञान चन्द वासी बुडनपुर सैक्टर 16 पचंकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15.07.2020 को शिकायतकर्ता अजय गर्ग पुत्र रमेश गर्ग वासी सैक्टर 07 पचंकुला ने पुलिस चौकी सैक्टर 10 पचकुला मे दरखास्त दी कि जब शिकायतकर्ता व उसकी पत्नि सुबह साईकलिंग कर रहे थे । जब वे 11/15 के चौक पर पहुचे तो पीछे से तीन स्कूटी सवार व्यकित आये और साईकिल के फोन कैरियर से आई फोन स्नैच कर भाग गये । जिस पर पुलिस चौकी सैक्टर 10 पचंकुला ने शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए धारा 379-ए भा.द.स के अभियोग दर्ज करके अभियोग आगामी तफतीश हेतु क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकुला भेजी गई । जिस पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 ने गहनता से जांच करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी के पेश माननीय न्यायालय करके एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया । ताकि अन्य सलिप्त आरोपियो का भी पता लगाया जा सके । व आरोपी से स्नैच हुआ फोन बरामद कर लिया गया है ।
नाबांलिग को भगा कर लेने जाने वाले पोक्शो एक्ट के आरोपी को किया काबू ।
मोहित हाण्डा भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने अपराध की रोकथाम तथा अपराधियो की धरपकड़ के निर्देश दिए हुए है । इन्ही दिशा निर्देशो के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 की टीम दवारा दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ । नाबालिग को भगा कर लेने जाने व दुष्कर्म करने के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार किये गये व्यकित की पहचान रोमिल पुत्र कमलेश वासी टीकर जिला ऊनाव उतर प्रदेश के रुप मे हूई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडीता के परिजनो की दरखास्त दी की मेरी बेटी जो कि घर से बाहर किसी काम से गई थी । जो कि अब तक वापिस नही आई जिस पर पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकुला थाना सैक्टर 14 पचंकुला ने शीघ्रता से कार्य करते हुए 346 भा.द.स के तहत अभियाग दर्ज करके कार्यवाही अमल मे लाई गई । जब पीडीता (लडकी) को बरामद किया तो वह नाबालिग पाई गई । जो आरोपी लडकी को बहला फुसला कर ले गया था । जिस पर थाना सैक्टर 14 पंचकुला ने पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही करके आरोपी को गिरफ्तार करके पेश माननीय न्यायालय न्यायिक हिरासत भेज दिया गया ।
डिटैक्टिव स्टाफ ने सट्टा खाईवाली को मौके से किया काबू ।
मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत डिटैक्टिव स्टाफ के दवारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 18.08.2020 को जुआ खेलने के जुर्म मे किया एक व्यकित को काबू । काबू किये गए आरोपी की पहचान आशिश कुमार पुत्र शन्कर प्रसाद वासी राजीव कालोनी पचंकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 17.08.2020 को डिटैक्टिव स्टाफ की टीम ने दौराने गस्त पडताल सैक्टर 16 पचंकुला मुखबरा खास सुचना दी की, आशिश कुमार पुत्र शन्कर प्रसाद वासी राजीव कालोनी पचंकुला गन्दे नाले पर लकडी की पुलिस के साथ सट्टा खाईवाली का काम करता है जिस पर डिटैक्टिव स्टाफ ने सुचना प्राप्ता करके मौके पर जाकर जहा पर बोगस ग्राहक तैयार करके रेड कि गई । जो आरोपी आशिश को 1210/- रुपये सहित काबू किया गया । आरोपी के खिलाफ धारा 13A-3-67 G. ACT के तहत थाना सैक्टर 14 पचंकुला मे अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!