बी के एम विश्वास स्कूल मे मनाया गया लाइव स्वतंत्रता दिवस
पंचकूला :(15 अगस्त)
“खुश नसीब है वह जो वतन पर मिट जाते हैं मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं करता हूं उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है I”
सेक्टर 9 स्थित बीकेएम विश्वास स्कूल में आज स्वतंत्रता दिवस ऑनलाइन ही मनाया गया बच्चों ने यूनिफॉर्म पहनकर घर से ही इस दिवस का आनंद लिया I स्कूल की प्रिंसिपल साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने बताया कि 15 अगस्त का दिन भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा है I पूरा देश इस दिन को गर्व व उल्लास से मनाता है I उन्होंने बच्चों को प्रण दिलाया कि अपने वातावरण को साफ रखें, स्वदेशी वस्तुएं अपनाएं, अधिक से अधिक पौधे लगाए और पर्यावरण को सुरक्षित रखें I उन्होंने कहा कि हम करोना जैसी महामारी से जल्द ही आजाद हो जाएंगे I देश की रक्षा व एकता को बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे I “देश विकास करेगा तभी हम विकास करेंगे“ उक्ति को सदैव याद रखें I
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!