पंचांग 17 अगस्त 2020
आज 17 अगस्त, सोमवार को भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. आज मासिक शिवरात्रि है. मासिक शिवरात्रि वैसे हो हर माह में पड़ती हैं. लेकिन आज मासिक शिवरात्रि सोमवार को है. सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा को समर्पित माना जाता है. ऐसे में मासिक शिवरात्रि का सोमवार में पड़ना बेहद शुभ माना जा रहा है. मासिक शिवरात्रि को आज आप भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना करें.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः भाद्रपद़़,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः त्रयोदशी तिथि दोपहर 12.36 तक है,
वारः सोमवार,
नक्षत्रः पुनर्वसु प्रातः 06.44 तक,
योगः सिद्धि प्रातः 05.59 तक,
करणः वणिज,
सूर्य राशिः सिंह,
चंद्र राशिः कर्क, राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.55, सूर्यास्तः 06.55 बजे।
नोटः आज मासशिवरात्रि व्रत अघोरा चतुर्दशी व्रत एवं कैलाश यात्रा प्रारम्भ होगा।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!