पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला14 अगस्त :-   डिटैक्टिव स्टाफ ने सट्टा खेलने वाले को किया काबू ।

               माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे अपराधे पर रोकथान व अपराधियो की धरपकड़ करते हुए । पंचकुला पुलिस की डिटैक्टिव स्टाफ की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर सट्टे खेलने वाले को किया काबू । जो पकडे गये आरोपी की पहचान राधे पुत्र रोशन लाल वासी राजीव कालोनी सैक्टर 17 पचकुला के रुप मे हुई ।

                   प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 13.08.2020 को डिटैक्टिव स्टाफ पचकुला की दवारा दौराने गस्त पडताल व चैकिग के दौरान मुखबर खास दवारा सुचना प्राप्त हुआ कि आरोपी राधे पुत्र रोशन लाल वासी सैक्टर 17 पचकुला का रहने वाला है जो की को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खेलने के लिए आवजे लगा रहा है कि मेरे पास आओ सट्टा लगाओ किस्मत आजमओ जिस पर डिटैक्टिव टीम साथी मुलाजमान के साथ सट्टा खाई वाला राधे पुत्र रोशन लाल  वासी राजीव कालोनी सैक्टर 17 पचकुला मे सार्वजानिक स्थान पर रेड की । जिसको मौके परा काबू पर सार्वजनिक मौके से सट्टा खाई वाला करते हुए 1120/- रुपये सहित काबू किया व आरोपी के खिलाफ धारा 13A-03-1967 के तहत अभियाग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

अवैध नशा तस्करी के मामले मे एक को नशीला पदार्ध सहित किया गिरफ्तार । पचकुला पुलिस

                             माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार  श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे की रोकथाम व नशे तस्करो की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 13.08.2020 को पचंकुला क्राईम ब्राच सैक्टर 19 की टीम ने दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ एक आरोपी को 4.64 ग्राम हिरोईन सहित एक को काबू किया । काबू किये गये आरोपी की मनोज कुमार पुत्र कुलदीप चन्द वासी टिपरा कालोनी कालका रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 13.08.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचकुला की टीम के दवारा दौराने गस्त पडताल जब चण्डीमन्दिर की तरफ से आ रहे थे । तभी अचानक घग्घर नदी के पास अचानक एक व्यकित दिखाई दिया जो की पुलिस की गाडी को देखकर तेज कदमो से चलने लगा । जिस टीम ने नाजायज असल रखने के शक से भागकर काबू करके उस से पुछताछ की गई जिस पर व्यकित ने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र कुलदीप चन्द वासी टिपरा कालोनी कालका बतलाया । जो कि अपनी जेब से निकालकर कुछ फेकने के कोशिश करने लगा । जिस को चैक करने पर सुघंने व अनुभव के आधार पर नशीला पदार्थ हिरोईन शिनाख्त हुआ । जिस का वजन करने पर 4.64 ग्राम हिरोईन बरामद हुआ । जिस थाना चण्डीमन्दिर पचंकुला ने अवैध नशीला पदार्ध के जुर्म मे धारा 21.61.85 NDPS ACT के तहत अभियोग अकिंत करके करके कार्यवाही की गई । जो अभियोग आगामी तफतीश हेतु क्राईम ब्रांच भेजी गई ।

महिला सहित तीन उदघोषित अपराधियो को किया काबू  (जो पचकुला पुलिस ने अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए 70 उदघोषित अपराधियो को कर चुकी है काबू ।                   

   माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार  श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार के अनुसार पंचकूला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 13.08.2020 को तीन उदघोषित अपराधियो को काबू किया गया । पकडे गये आरोपियो की पहचान निशान्त पुत्र किशोर वासी पठानकोट पन्जाब, शीबू पुत्र अब्बदुल रुफ वासी पचकुला व एक महिला सहित किया काबू ।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 13.08.2020 को थाना सैक्टर 05 पचकुला कि टीम दवारा इस अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए एक महिला सहित दो उदघोषित अपराधियो को काबू किया गया । जिनकी पहचान एक महिला व निशान्त पुत्र किशोर वासी पठानकोट पंजाब के रुप मे हुई ।  इन्ही आदेशो के तहत कार्यवाही करते हुए थाना सैक्टर 20 पचकुला की टीम ने भी एक उदघोषित अपराधी को काबू किया गया । जिसकी पहचान शीबू पुत्र ऱोशन वा वासी सैक्टर 32 पचकुला । पचकूला   पुलिस का अभियान बाबत उदघोषित अपराधियो को व नशे के तस्करो व अवैध हथियार के अपराधियो को पकडने के लिए अभी जी है । पचकुला पुलिस अभी तक 70  उदघोषित अपराधियो को कर चुकी गिरफ्तार । जिन्मे दो मोस्ट वान्टेड क्रिमनल भी शामिल है

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply