मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में करनाल विकास के पथ पर बढ़ रहा आगे

मनोज त्यागी, करनाल – 10 अगस्त:

        शहर के पुराने व घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बरसाती पानी की निकासी के स्थाई समाधान को लेकर नगर निगम करनाल लगातार कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को महापौर करनाल रेणु बाला गुप्ता ने वार्ड नम्बर 19 के राम नगर क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी की पाईप लाईन डालने के कार्य की शुरूआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, वार्ड पार्षद राजेश अग्घी, पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी भगवान दास अग्घी, एम.ई. सुनील भल्ला व जे.ई. सुख्खा सिंह उपस्थित रहे।

           महापौर रेणु बाला गुप्ता ने बताया कि इस कार्य में वार्ड की तीन जगहों पर पाईप लाईन डाली जाएंगी, जिसमें मेन बाजार चार खम्बा चौक के पास, गुरू तेग बहादुर सिंह गुरूद्वारा के पास तथा कश्मीरा सिंह पार्क के पास की गलियां को लिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्य में डी.डब्ल्यू.सी. एस.एन.-8 की पाईप लाईन डाली जाएगी, जिसकी 400 एम.एम. मौटाई में करीब 2600 फुट लम्बाई रहेगी। इस पर अनुमानित 24 लाख 25 हजार रूपये की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि अगले करीब 2 माह में यह कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।

             मेयर ने बताया कि गुरू तेग बहादुर सिंह गुरूद्वारा व कश्मीरा सिंह पार्क क्षेत्र में छोटी नालियां थी, जिसके कारण बारिश के समय में पानी की निकासी होने में थोड़ा समय लग जाता था। पानी जमा होने के कारण यहां गंदगी को बढ़ावा मिलता था, जिससे यहां रह रहे नागरिकों को परेशानी होती थी। परंतु अब यहां अच्छी मौटाई की स्टोरम वाटर की पाईप लाईन डाली जाएगी, जिससे कम समय में ही बरसाती पानी की निकासी सम्भव होगी। उन्होंने डी.डब्ल्यू.सी. पाईप की खूबी बताते हुए कहा कि इस पाईप में पानी का बेहतर फ्लो है और इसमें दूसरे पाईपो की अपेक्षा कचरा भी कम रूकता है।

           महापौर ने कहा कि यह कार्य नागरिकों की मांग को देखते हुए एवं उन्हें मूल सुविधाएं मुहैया करवाने के मकसद से ही करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन कामो के पूरा होने से तीन क्षेत्रों की गलियों में बरसाती पानी जमा नही होगा, जिससे नागरिकों की परेशानी दूर होने के साथ-साथ स्वच्छता को बरकरार रखने में मदद मिलेगी।

            मेयर ने मौके पर मौजूद निवासियों को इन कार्यों की बधाई दी और कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में करनाल शहर निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने नागरिकों से  कहा कि वे स्वयं भी कार्य की देखरेख करें, ताकि गुणवत्ता को लेकर कोई कमी ना हो। उन्होंने कहा कि पाईप लाईनो का लेवल भी चैक करें, ताकि कार्य पूर्ण होने के बाद उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। उन्होंने नागरिकों से कहा कि यदि उन्हें कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत मिले, तो वह मेरे संज्ञान में लाएं, उसे अवश्य ठीक करवाया जाएगा। मेयर ने मौके पर मौजूद निगम इंजीनियरो को निर्देश दिए कि कार्य इस तरह से किया जाए, जिससे नागरिको को कम से कम परेशानी हो। उन्होंने कहा कि सारा काम तय समय में पूरा करें और क्वालिटी से किसी भी प्रकार का समझौता नही होना चाहिए।

               इस अवसर पर पार्षद राजेश अग्घी व वार्ड वासियों ने महापौर रेणु बाला गुप्ता व मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला का फूल-मालाओं से स्वागत किया। पार्षद ने कहा कि उनके वार्ड में महापौर के प्रयासों से अनेक विकास कार्य सम्पन्न हुए हैं।

                   इस मौके पर दर्शन सिंह सहगल, जगदीश सबरवाल, अमर ठक्कर, राजेश नारंग, शंकर लाल वधवा, अरीश अरोड़ा, राधे शाम सलूजा, शाम छाबड़ा, शाम सिंह चौहाण, अशोक गुप्ता एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।  

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply