चंडीगढ़ राजभवन और 32 हस्पताल में कोरोना विस्वफोट
चंडीगढ़ (ब्यूरो) – 10 अगस्त:
पंजाब राजभवन में कोरोना ने दस्तक दे दी है। पंजाब के गवर्नर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर के मुख्य सचिव बाला मुरुगन संक्रमित पाए गए। राजभवन के चार अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी को होम क्वारंटाइन किया गया है।
प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी पंजाब राजभवन में वॉर रूम की मीटिंग में शामिल होते थे। इन वरिष्ठ अधिकारियों से और भी कई अधिकारी संपर्क में रहते हैं। ऐसे में कोरोना की चेन बढ़ने के आसार दिख रहे हैं। रविवार को शहर में 89 कोरोना संक्रमित मरीज दर्ज किए गए। इनमें 29 रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिये और 60 मरीज आरटी-पीसीआर टेस्ट के जरिये सामने आए। जबकि 32 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। शहर में अभी तक 1515 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 904 ठीक हो चुके हैं। 585 एक्टिव मरीज हैं। 25 लोगों की मौत हो चुकी है। नए मरीजों के संपर्क में आए 82 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनकी रिपोर्ट सोमवार को आएगी।
32 साल की महिला की मौत :
रविवार को सेक्टर-32 की रहने वाली 32 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई। महिला को हृदय संबंधित रोग था। पीलिया भी था। मौत के बाद सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई थी। जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला के संपर्क में आए लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। पंजाब राजभवन में हर दूसरे दिन वॉर रूम की मीटिंग होती है।
इस मीटिंग में प्रशासक वीपी सिंह बदनौर, मुख्य सचिव बाला मुरुगन, एडवाइजर मनोज परिदा, डीजीपी संजय बेनीवाल व अन्य अधिकारी शामिल होते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासक बदनौर और उनकी पत्नी, एडवाइजर मनोज परिदा, डीजीपी संजय बेनीवाल और बाकी स्टाफ के कोरोना सैंपल लेकर जांच की। बदनौर, उनकी पत्नी और एडवाइजर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
अस्पताल में कार्यरत 11 डॉक्टर, पांच नर्सिग ऑफिसर और एक सिक्योरिटी गार्ड पॉजिटिव पाए गए
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में रविवार को कोरोना का विस्फोट हुआ। अस्पताल में कार्यरत 11 डॉक्टर, पांच नर्सिग ऑफिसर और एक सिक्योरिटी गार्ड पॉजिटिव पाए गए। रविवार को जीएमसीएच-32 के जो 11 डॉक्टर संक्रमित पाए गए। उनमें डॉ. शैलजा, डॉ. हरनीव, डॉ. कुनाल, डॉ. असिथा, डॉ. मेबा, डॉ. शिवानी, डॉ. दिपाली, डॉ. दिक्षा, डॉ. अक्षय, डॉ. विशाखा और डॉ. मेघा संक्रमित पाए गए हैं। जबकि नर्सिग ऑफिसर तेजपाल, नीलम, बल¨वदर, हर्षजीत और गुरबख्श कौर संक्रमित पाए गए हैं। जीएमसीएच-32 का एक सिक्योरिटी गार्ड भी संक्रमित पाया गया है। पिछले दिनों जीएमसीएच-32 के ए ब्लॉक की पांचवीं मंजिल पर बने आइसोलेशन वार्ड से एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड प्रेम सिंह ने बुजुर्ग को उठाकर इमरजेंसी में पहुंचाया था। लेकिन तब तक बुजुर्ग की मृत्यु हो चुकी थी। जीएमसीएच-32 के कोरोना संक्रमित सिक्योरिटी गार्ड प्रेम सिंह के संपर्क में तीन सिक्योरिटी गार्ड आए थे। इन तीन सिक्योरिटी गार्ड आशुतोष मिश्र, दर्शन सिंह और राजन कुमार को होम क्वारंटाइन क
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!